live
S M L

सलमान खान को 5 साल की सजा, जोधपुर जेल पहुंचे

सलमान खान को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए बाकी आरोपियों को बरी कर दिया है

Updated On: Apr 05, 2018 03:21 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
सलमान खान को 5 साल की सजा, जोधपुर जेल पहुंचे

काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा दे दी गई है. सलमान को 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

सलमान की उम्मीदें अब सेशन्स कोर्ट पर टिकी है.अब सेशन्स कोर्ट को सलमान की बेल पर सुनवाई करनी है. जो अब लग रहा है कि कल ही हो पाएगी.

सलमान खान के वकीलों की कोशिश है कि सलमान खान की आज ही सेशन्स कोर्ट में उनकी जमानत याचिका दायर कर दी जाए,

सलमान खान को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए बाकी आरोपियों को बरी कर दिया है. सलमान खान के वकीलों ने कहा है कि उन्होंने सलमान की जमानत याचिका तैयार कर रखी है. सलमान खान को वन्य जीव अधिनियम के 9/51 सेक्शन में दोषी ठहराया गया है.

सलमान खान पर आरोप था कि उन्होंने 2 काले हिरणों का शिकार किया था. सलमान खान को जमानत दिलवाने की उनके वकीलों ने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने 50-50 हजार रुपए के निजी मुचलकों का इंतजाम कर लिया है. दो जमानती भी कोर्ट रूम में पहुंच गए हैं.

सलमान खान पर 500 करोड़ रुपए बॉलीवुड में लगे हैं. उनकी फिल्म रेस 3 करीब करीब पूरी हो गई है. जबकि फिल्म भारत पर सलमान खान को अभी शूटिंग शुरू करनी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi