live
S M L

सलमान ने पूरा किया ‘भारत’ का पहला शेड्यूल, अली अब्बास ने दी जानकारी

फिल्म के पहले शेड्यूल के लिए सलमान खान ने 500 डांसर्स के साथ एक स्पेशल गाने की शूटिंग की है

Updated On: Aug 06, 2018 05:28 PM IST

Arbind Verma

0
सलमान ने पूरा किया ‘भारत’ का पहला शेड्यूल, अली अब्बास ने दी जानकारी

सलमान खान की फिल्म से प्रियंका चोपड़ा ने तो अपना नाम वापस ले लिया और उनकी जगह कैटरीना कैफ की एंट्री हो गई है. ऐसे में खबर ये आ रही है कि सलमान खान ने फिल्म ‘भारत’ का पहला शेड्यूल भी पूरा कर लिया है. सलमान को देखकर ऐसा कतई नहीं लगता कि उन्हें प्रियंका के जाने से कुछ ज्यादा अफसोस हुआ है.

भारत का पहला शेड्यूल हुआ पूरा

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का पहला शेड्यूल पूरा हो गया है. इस बात की जानकारी फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने ही दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, ‘फिल्म ‘भारत’ का पहला शेड्यूल खत्म हो चुका है. मुंबई में हमने फिल्म के दो जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस शूट कर लिए हैं. मैं फिल्म की कास्ट और क्रू का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता हूं. फिल्म का अगला शेड्यूल माल्टा में होगा, जिसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.’

500 डांसर्स के साथ किया गाना शूट

आपको बता दें कि, फिल्म के पहले शेड्यूल के लिए सलमान खान ने 500 डांसर्स के साथ एक स्पेशल गाने की शूटिंग की है. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ ‘भारत’ में फिल्माया गया ये गाना बॉलीवुड का सबसे बड़ा गाना है. इसे 500 डांसर्स के साथ शूट किया गया है. गाने का नाम ‘स्लो मोशन’ है और इसमें सलमान खान दिल दहला देने वाले स्टंट करते हुए नजर आएंगे.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi