live
S M L

क्या है काला हिरण शिकार मामला? आखिर क्यों फंसे सलमान खान?

सलमान पर किया गया था मामला दर्ज

Updated On: Apr 04, 2018 07:34 PM IST

Arbind Verma

0
क्या है काला हिरण शिकार मामला? आखिर क्यों फंसे सलमान खान?

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान पर कल यानि 5 अप्रैल को फैसला सुनाया जाएगा. इस मामले में जोधपुर के सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री ने 4 फरवरी को आखिरी बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब इस मामले में आखिरी फैसला गुरूवार को आएगा.

सलमान पर आएगा कल फैसला

काफी अरसे से चल रहे काला हिरण शिकार मामले में कल यानि गुरूवार को फाइनल फैसला आ सकता है. 4 फरवरी को सुनवाई करते हुए सीजेएम के जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सलमान खान मुश्किल में फंस सकते हैं. इस मामले में सलमान खान के वकीलों ने वैसे तो ये कहा है कि उन्हें पूरी तरह बरी जरूर कर दिया जाएगा. और अगर कोर्ट सजा सुनाती भी है तो वो इसके खिलाफ अपील करेंगे. इसलिए चिंता की कोई बात ही नहीं है.

क्या है पूरा मामला?

साल 1998 में राजश्री फिल्म्स की फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान के खिलाफ काले हिरण का शिकार करने का मामला दर्ज किया गया था. साथ ही इस केस में सलमान को उकसाने के लिए सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे का नाम भी शामिल है. सलमान के कमरे से उस वक्त एक पिस्तौल भी बरामद की गई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi