live
S M L

जमानत पर रिहा सलमान कर रहे हैं डबल मेहनत, शुरू की ‘भारत’ की शूटिंग

सलमान खान अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स का काम जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं

Updated On: Apr 16, 2018 10:12 PM IST

Akash Jaiswal

0
जमानत पर रिहा सलमान कर रहे हैं डबल मेहनत, शुरू की ‘भारत’ की शूटिंग

सलमान खान ने आज अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म के लिए सलमान ने आज ओपनिंग शॉट शूट किया. फिल्म के सेट पर वाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने सलमान फिल्म क्लैप के पीछे छुपे नजर आए.

WhatsApp Image 2018-04-16 at 9.25.16 PM

सलमान की ये फिल्म दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ पर आधारित है. इस फिल्म को लेकर रविवार को इसके निर्देशक अली अब्बास जफर ने बताया था कि इस फिल्म की प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया गया है और इसे लेकर और भी रोमांचक खबर सामने आएगी. आज रिवील किया गया कि मेकर्स ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने 7 अप्रैल को एक महीने की जमानत पर रिहा किया. कोर्ट ने सलमान को ये आदेश भी दिया कि यदि वो किसी भी विदेश यात्रा पर जाते हैं तो पहले उन्हें कोर्ट को इत्तेला करना होगा. इसी के चलते सलमान को अपनी फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा. ‘रेस 3’ के एक सॉन्ग को इसके मेकर्स साउथ अफ्रीका में शूट करना चाहते थे लेकिन कोर्ट के आदेश के चलते अब वो इसे लेह लद्दाख में शूट करेंगे.

इसमें कोई दोराय नहीं कि अपने कोर्ट केस के चलते सलमान अपनी सभी फिल्मों का काम जल्द से जल्द निपटाना चाहते हैं. बताते चलें कि जहां सलमान की फिल्म 'रेस 3' इस साल ईद के त्यौहार पर रिलीज होगी वहीं उनकी फिल्म 'भारत' 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi