सलमान खान ने आज अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म के लिए सलमान ने आज ओपनिंग शॉट शूट किया. फिल्म के सेट पर वाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने सलमान फिल्म क्लैप के पीछे छुपे नजर आए.
सलमान की ये फिल्म दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ पर आधारित है. इस फिल्म को लेकर रविवार को इसके निर्देशक अली अब्बास जफर ने बताया था कि इस फिल्म की प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया गया है और इसे लेकर और भी रोमांचक खबर सामने आएगी. आज रिवील किया गया कि मेकर्स ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.
We are in full flow with preproduction of #Bharat the film, lots of exciting news will come your way soon....baaki Aaj Sunday hai.. enjoy
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) April 15, 2018
गौरतलब है कि सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने 7 अप्रैल को एक महीने की जमानत पर रिहा किया. कोर्ट ने सलमान को ये आदेश भी दिया कि यदि वो किसी भी विदेश यात्रा पर जाते हैं तो पहले उन्हें कोर्ट को इत्तेला करना होगा. इसी के चलते सलमान को अपनी फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा. ‘रेस 3’ के एक सॉन्ग को इसके मेकर्स साउथ अफ्रीका में शूट करना चाहते थे लेकिन कोर्ट के आदेश के चलते अब वो इसे लेह लद्दाख में शूट करेंगे.
इसमें कोई दोराय नहीं कि अपने कोर्ट केस के चलते सलमान अपनी सभी फिल्मों का काम जल्द से जल्द निपटाना चाहते हैं. बताते चलें कि जहां सलमान की फिल्म 'रेस 3' इस साल ईद के त्यौहार पर रिलीज होगी वहीं उनकी फिल्म 'भारत' 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.