सलमान खान ने ‘भारत’ का पहला शेड्यूल अभी हाल ही में खत्म किया है. जिसके बाद वो अपने जीजा आयुष शर्मा और वारिना हुसैन की आने वाली फिल्म ‘लवरात्रि’ के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे. इस दौरान हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान से कई सवाल किए गए, उनमें से एक सवाल प्रियंका के ‘भारत’ छोड़ने को लेकर भी था.
सलमान हैं प्रियंका के लिए खुश
‘लवरात्रि’ के ट्रेलर लॉन्च के दरम्यान पत्रकारों ने सलमान खान से प्रियंका के उनकी फिल्म ‘भारत’ को छोड़ने के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब बेहद चौंकाने वाला था. सलमान ने बताया कि, ‘मैं प्रियंका के लिए बेहद खुश हूं. अगर हमें पहले पता होता कि उन्होंने हॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म साइन कर रखी है तो हम उन्हें कभी भी नहीं रोकते. हमें उनके फैसले के बारे में काफी बाद में पता चला. जिस दिन हमें इस बात की जानकारी मिली कि वो ‘भारत’ छोड़ रही हैं, उसके 10 दिन बाद उनका शेड्यूल शुरू होने वाला था. हालांकि, उनके बाद भी मेरी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.’
सलमान को प्रियंका ने घर आकर बताया था
प्रियंका की शादी की खबरों पर सलमान ने बताया कि, ‘प्रियंका मेरे घर आईं और उन्होंने मुझे इसके बारे में बताया. मैंने कहा कि कोई बात नहीं अगर आप मेरे साथ काम नहीं करना चाहती हैं. उस वक्त हमें कुछ और वजह बताई गई थी लेकिन बाद में वजह कुछ और ही निकली. हालांकि, उनके लिए हम शुभकामनाएं देते हैं. अगर वो सलमान खान के साथ काम नहीं करना चाहती हैं तो कोई बात नहीं. वो हॉलीवुड के बड़े हीरो के साथ काम कर लें.’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आप रोजगार सृजन के बिना नौकरियां पैदा कर सकते हैं, फिलहाल देश में यही हो रहा है.’
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुंबई हमले पर न सिर्फ ये सरकार बल्कि पूर्व की सरकारें भी पाकिस्तान को डोजियर और सबूत दे चुकी हैं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
AIADMK के संयोजक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महागठबंधन की घोषणा की