बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान भले ही 2018 में अपनी फिल्म 'रेस 3' से दर्शकों का दिल नहीं जीत पाए हो लेकिन 2019 में वो अपनी फिल्म 'भारत' की शूटिंग में खूब मेहनत कर रहे हैं. जहां सलमान खान पहले से कही ज्यादा फिट भी हो गए हैं. हाल ही में उनकी नई फिल्म 'भारत' का टीजर भी रिलीज किया गया था. जिसे देखने के बाद से दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. फिल्म की शूटिंग इस वक्त चल रही है. खबर है कि बहुत जल्द फिल्म के एक गाने की शूटिंग होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक बहुत जल्द फिल्म के एक गाने की शूटिंग होने जा रही है. जिसमें एक वेडिंग सीक्वेंस को फिल्माया जाएगा.
डीएनए में छपी खबर की मानें तो इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ का एक वेडिंग सीक्वेंस शूट किया जाएगा. ये सीक्वेंस एक गाने की तौर में शूट किया जाने वाला है. आपको बता दें, सलमान खान की फिल्म का ये एक अपबीट गाना होगा जिसे सुनते ही लोग मस्ती से झूम उठेंगे.
[ यह भी पढ़ें: Replace: ऋतिक रोशन की इस बिग बजट फिल्म में अब नजर आएंगे सलमान खान, पढ़ें ]
सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. सलमान खान के अलावा इस फिल्म में दिशा पटानी, तब्बू, कटरीना कैफ, नोरा फतेही और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म ‘भारत’ की इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.