live
S M L

Inshallah: संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' में सलमान खान के साथ नजर आएंगी आलिया भट्ट, पढ़ें

हाल ही में सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घोषणा करते हुए बताया कि लगभग 20 साल बाद संजय लीला भंसाली के साथ काम करने को लेकर खुश हैं

Updated On: Mar 19, 2019 01:46 PM IST

Ankur Tripathi

0
Inshallah: संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' में सलमान खान के साथ नजर आएंगी आलिया भट्ट, पढ़ें

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म 'भारत' की शूटिंग पूरी की है. जिसके बाद सलमान अब बहुत जल्द अरबाज खान की 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. सलमान खान की फिल्म भारत में उनके साथ कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में निभाते नजर आएंगी. वहीं पिछले काफी समय से ये खबर आ रही थी कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली की जोड़ी 20 साल बाद फिर से साथ करने वाली है. इन खबरों पर अब सलमान ने खुद अपना पक्ष व्यक्त किया है.

हाल ही में सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घोषणा करते हुए बताया कि लगभग 20 साल बाद संजय लीला भंसाली के साथ काम करने को लेकर खुश हैं. सलमान ने अपने इस ट्वीट में फिल्म के टाइटल के बारे में भी बताया है. फिल्म का नाम होगा 'इंशाअल्लाह'... सलमान के साथ भंसाली की इस फिल्म में आलिया भट्ट की जोड़ी बनाई गई है. वकाई सलमान खान और आलिया को पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए एक कमाल का अनुभव होगा. सलमान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे खुशी है कि पूरे 20 साल के बाद मैं और संजय (संजय लीला भंसाली) उनकी नई फिल्म इंशाअल्लाह में काम करने वाले है. आलिया के साथ इस फिल्म में काम करने के लिए मैं उत्साहित हूं. 'इंशाअल्लाह' हम इस सफर में सफल हों.'

[ यह भी पढ़ें:  मलाइका की तस्वीर पर फिर उमड़ा अर्जुन का प्यार, लिखा ‘अ रॉयल मेस...’ ]

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ईन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जहां बॉलीवुड के कई निर्देशक आलिया के साथ फिल्म करने के लिए बेकरार हैं. ऐसे में हर कोई आलिया के स्टारडम को भुनाने के लिए उन्हें अप्रोच करने में जुटा है. इसके साथ ही हाल ही में आलिया ने 'बाहुबली' के मेकर एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' साइन की है और अब संजय लीला भंसाली की फिल्म में आलिया का नाम सामने आ गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi