कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में अब तक जमकर ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डोज दर्शकों को देखने को मिल रहा है जिससे इस शो को जबरदस्त टीआरपी भी मिल रही है. वैसे इस शो के कंटेस्टेंट्स इस बार लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार एक बार फिर सलमान खान के गुस्से का अर्शी खान शिकार होने वाली हैं. जी हां इस बार' वीकेंड का वार' एपिसोड में एक बार फिर अपनी हरकतों की वजह अर्शी खान सलमान के गुस्से का शिकार बनती नजर आएंगी.
सलमान ने कैप्टेंसी टास्क खराब करने के लिए अर्शी खान की क्लास लगाई
आप आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सलमान ने अर्शी पर कैप्टेंसी टास्क को फेल करने इल्जाम मढ़ते हुए उनकी जमकर क्लास लगाई. बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क के लिए विनिंग टीम के दावेदारों को दो नाम को आपसी सहमति के द्वारा बताना था. इसके बाद कैप्टेंसी के लिए अर्शी, शिल्पा, विकास और लव में से दो नाम आपसी सहमति से फाइनल करना था. लेकिन कैप्टेंसी के लिए अर्शी खान अड़ गई कि वो घर की कैप्टन बनना चाहती हैं क्योंकि इस बार उन्होंने टास्क जीतने में कड़ी मेहनत की है. लेकिन अपने अलावा वो शिल्पा का नाम देने के लिए तैयार नहीं हुई. वहीं लव और शिल्पा भी अर्शी का नाम नहीं देने का फैसला लिया.
इसके बाद आम सहमति ना बन पाने की वजह से बिग बॉस ने इस टास्क को रद्द कर दिया और इस हफ्ते नो कैप्टन का फैसला सुना दिया. अर्शी की मनमानी के कारण कोई नतीजा नहीं निकलने पर सलमान वीकेंड के वार में अर्शी के व्यवहार पर सवाल उठाएंगे. सलमान के सवालों पर एक बार अर्शी उनसे हाजिर जवाबी करने की कोशिश करती हुई दिखाई देगी. सलमान अर्शी से कहेंगे कि अगर वह शिल्पा का नाम ले देती तो ये अर्शी का बिग बॉस के घर बड़ा कदम माना जाता.
.@BeingSalmanKhan hue Arshi Khan se naraaz! Find out why, tonight at 9 PM on #WeekendKaVaar. #BBSneakPeek pic.twitter.com/7cOtPUg3sI
— COLORS (@ColorsTV) December 16, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.