सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग चल रही है. मुंबई के फिल्म सिटी में इसकी शूटिंग चल रही है. कैटरीना और सलमान की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर नजर आएगी. लेकिन कैटरीना को लेकर एक खबर सामने आ रही है.
तस्वीर को सलमान ने बताया नकली
एक समय ऐसा था जब सलमान और कैटरीना एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन इनके रिश्तों में दरार आई और दोनों अलग हो गए. इसकी वजह रणबीर कपूर को बताया गया. इतने साल बाद सलमान ने कैटरीना और रणबीर की एक विवादित तस्वीर को लेकर फिर से चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस तस्वीर में कैटरीना और रणबीर बीच पर छुट्टियां मनाते हुए नजर आ रहे थे और इसी तस्वीर से साफ हो गया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. उस वक्त सलमान ने कहा था कि लोगों को अपनी पर्सनल तस्वीर को इस तरह से बाहर नहीं लाना चाहिए था था. लेकिन अब एक बार फिर से सलमान ने इस पर कुछ कहा है. इंडिया टीवी के एक सो में सलमान ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा था कि वो तस्वीर नकली है और उसमें छेड़खानी की गई है. सलमान ने कहा कि, ‘मुझे ऐसा लगता है कि वो तस्वीरें न कुछ पब्लिसिटी स्टंट था और वो नकली हैं. क्योंकि मुझे नहीं लगता कि वो रणबीर तो होंगे ही पर वो मुझे कैटरीना नहीं लगती. फेस होगा किसी और का और बॉडी किसी और की...मॉर्फ्ड तस्वीरें.’
सलमान ने बताया घटिया
सलमान यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि, ‘जरा सोचिए कि कोई छुट्टी पर गया है पर्सनल हॉलीडे पर और किसी ने वो तस्वीरें खींच के डाल दिया है. कितना घटिया है ये. ये हमारी मां-बहनों के साथ भी हो सकता है. जब आपकी बहन और मां के साथ ऐसा होगा तो आप किस तरह से रिएक्ट करेंगे?’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.