live
S M L

फिर सलमान के लिए खड़ी हुई मुसीबत, अब लंदन में नहीं कर पाएंगे ‘भारत’ की शूटिंग

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ साल 1947 से लेकर 2000 तक के इतिहास को दिखाएगी

Updated On: Jun 18, 2018 12:57 PM IST

Arbind Verma

0
फिर सलमान के लिए खड़ी हुई मुसीबत, अब लंदन में नहीं कर पाएंगे ‘भारत’ की शूटिंग

सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘भारत’ के पहले शेड्यूल के लिए लंदन जाने वाले थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. इस लोकेशन को बदलने पर विचार किया जा रहा है. प्रियंका चोपड़ा भी जुलाई के आखिर तक लंदन पहुंच जातीं लेकिन फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग वहां होगी ही नहीं. ऐसा इसलिए हो रहा है कि सलमान खान ‘काला हिरण शिकार मामले’ में फिलहाल बेल पर हैं और उन्हें किसी भी यूरोपियन देश में शूटिंग करने की परमिशन नहीं मिल पाएगी.

पंजाब में होगी भारत की शूटिंग

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ पर शूटिंग से पहले ही आफत आ गई. एक सूत्र ने मिड-डे को बताया कि, ‘इस बात की पूरी गुंजाईश है कि सलमान खान को यूके में शूटिंग करने की इजाजत मिल पाएगी. वो फिलहाल काला हिरण शिकार मामले में बेल पर हैं और उन्हें अमेरिका में परफॉर्म करने की परमिशन मिल गई थी लेकिन वो इस केस की वजह से शो नहीं कर पाए थे. ‘भारत’ को लंदन में शूट करना था, स्पेन, पुर्तगाल और पोलैंड में स्टंट्स होने थे. लेकिन सलमान के लिए ये काफी मुश्किल भरा होगा कि वो फिलहाल यूरोपियन देशों में शूट कर पाएं. इस बाबत फिल्म के निर्देशक ने बस इतना बताया कि, ‘इस फिल्म का पहला शेड्यूल पंजाब में ही शूट किया जाएगा.’

1947 से 2000 के बीच की कहानी है भारत

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ साल 1947 से लेकर 2000 तक के इतिहास को दिखाएगी. ये फिल्म साल 2014 में आई किताब ‘एन ओड टू माई फादर’ पर आधारित है. फिल्म के निर्माता इस फिल्म के कुछ सीन्स को अबु धाबी में शूट करना चाह रहे हैं. एक प्रोडक्शन मेंबर ने ये बताया कि, ‘इस फिल्म के लिए दूसरा ऑप्शन कनाडा भी है.’ खैर, अब ये है कि सलमान खान लगातार 45 दिन की शूटिंग हिंदुस्तान के बाहर नहीं कर सकते. अगर कोर्ट इजाजत दे भी देती है तो लोगों का इस मामले में फिर से भड़कना मुमकिन हो सकता है. इसलिए इस फिल्म की टीम हिंदुस्तान से बाहर इसे शूट करने से बच रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi