सलमान खान आज काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश हुए. सलमान को 5 अप्रैल, 2018 को सुनाई गई 5 साल की सजाई के खिलाफ दायर की गई याचिका को लेकर आज सुनवाई की गई. सलमान कोर्ट में अपनी दोनों बहनों के साथ पहुंचे. जानकारी के अनुसार, सलमान ने कोर्ट से आग्रह किया कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेशी को लेकर छुट दे दी जाए.
#BlackBuckPoachingCase: Salman Khan leaves from Jodhpur District & Sessions Court. Next date of hearing is July 17. #Rajasthan pic.twitter.com/1rpLNoQgP1
— ANI (@ANI) May 7, 2018
अब इस मामले में 17 जुलाई को सुनवाई होगी. जिला एवं सत्र न्यायालय के जज चंद्र कुमार सोनगरा ने इस केस की सुनवाई की अगली तारीख 17 जुलाई तय की है. इसी के साथ सलमान के वकील महेश बोहरा ने कोर्ट में सलमान को व्यक्तिगत रूप से पेश न होने की मांग करते हुए भी याचिका दायर की.
कोर्ट में सलमान, उनकी बहन अलविरा अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा मौजूद थीं. साथ ही उनका बॉडीगार्ड शेरा भी वहां मौजूद था. अलविरा और अर्पिता कोर्ट में पहले ही पहुंच गए जबकि सलमान कुछ देर बाद कोर्ट पहुंचे. ये भी बताया गया कि इस मामले की गंभीरता और सलमान खान की पेशी के चलते कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किए गए थे जिससे कोर्ट की कार्रवाई में किसी भी तरह की बाधा न आ सके.
#BlackBuckPoachingCase: Actor Salman Khan arrives at Jodhpur District & Sessions Court for hearing in the case. #Rajasthan pic.twitter.com/7iHSKoYHTG
— ANI (@ANI) May 7, 2018
आपको बता दें कि बीते 5 अप्रैल को सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में 5 साल कैद की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद सलमान के वकीलों ने कोर्ट में अर्जी देकर उन्हें बॉन्ड पर जमानत दिलवाई. उस समय कोर्ट ने उनसे 50 हजार का बेल बॉन्ड जमा करवाने के बाद उन्हें एक महीने के लिए रिहा किया था जिसके बाद आज वो कोर्ट में पेश हुए.
1998 के इस केस में सलमान के साथ सैफ अली खान, सोनाली बेंदरा, तब्बू और एक्ट्रेस नीलम का नाम भी सामने आया था. हालांकि 5 अप्रैल को अपनी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सलमान के अलावा इन सभी को बरी कर दिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.