live
S M L

#Metoo : साजिद खान के यौन शोषण मामले में बहन फराह ने दी प्रतिक्रिया, कहा 'भुगतेंगे अंजाम'

नाना पाटेकर से शुरू हुआ यह मुद्दा अबतक 30 से ज्यादा लोगों की पोल खोल चुका है. ऐसे में कई बड़े फिल्म प्रोजेक्ट्स भी होल्ड पर चले गए हैं

Updated On: Oct 12, 2018 07:24 PM IST

Ankur Tripathi

0
#Metoo : साजिद खान के यौन शोषण मामले में बहन फराह ने दी प्रतिक्रिया, कहा 'भुगतेंगे अंजाम'

तनुश्री दत्ता द्वारा शुरू किया गया #metoo अभियान इस तरह से आगे बढ़ेगा यह खुद तनुश्री ने भी नहीं सोचा था. नाना पाटेकर से शुरू हुआ यह मुद्दा अबतक 30 से ज्यादा लोगों की पोल खोल चुका है. ऐसे में कई बड़े फिल्म प्रोजेक्ट्स भी होल्ड पर चले गए हैं. आपको बता दें हाल ही में निर्देशक साजिद खान पर 3 महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसके बाद फिल्म हाउसफुल-4 के एक्टर अक्षय कुमार ने इस मामले की जांच खत्म न हो जाने तक फिल्म की शूटिंग को कैंसल करने का फैसला लिया है. वहीं साजिद खान पर लगे इन गंभीर आरोपों के बाद उनकी बहन फराह खान ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़िए फराह खान का यह ट्वीट.

अपने ट्वीट में फराह खान लिखती हैं '' यह मेरे परिवार के लिए बड़ा ही बुरा समय है. हमें बहुत मुश्किल मुद्दे पर काम करने की जरूरत है. अगर मेरे भाई ने ऐसा कुछ भी किया है तो उसे इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी. मैं इस तरह की किसी भी घटना का समर्थन नहीं करती हूं. और मैं आहत हुई महिलाओं के साथ हूं.''

वहीं साजिद खान ने खुद भी फिल्म हाउसफुल-4 के निर्देशन का काम छोड़ने की बात कही है. वहीं बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने भी साजिद खान की इस खबर पर हैरानी जताई है. साजिद खान ने अपने ट्वीट में लिखा है ''जबतक मैं इस मामले में खुद पर लगे आरोपों को गलत साबित न कर दूं तबतक मैं हाउसफुल - 4 का निर्देशन छोड़ता हूं'' देखने होगा अब इस मामले में क्या मोड़ आता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi