live
S M L

सायरा बानो ने मांगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद, दिलीप कुमार की प्रॉपर्टी का है मामला

दिलीप कुमार की पत्‍नी सायरा बानो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसको लेकर मदद की गुहार लगाई है.

Updated On: Dec 17, 2018 06:55 AM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
सायरा बानो ने मांगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद, दिलीप कुमार की प्रॉपर्टी का है मामला

बॉलीवुड के दिग्‍गज एक्‍टर दिलीप कुमार इन दिनों अपनी प्रॉपर्टी को लेकर चर्चा मे हैं. बता दें कि दिलीप कुमार के बंगले के दो प्लॉट पर मालिकाना हक का झूठा दावा करने वाले बिल्डर समीर भोजवानी जेल से रिहा हो गया है. जिसके चलते दिलीप कुमार की पत्‍नी सायरा बानो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसको लेकर मदद की गुहार लगाई है.

रविवार को दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए सायरा बानो ने लिखा, 'मैं सायरा बानो पीएम मोदी से ये निवेदन करती हूं कि माफिया समीर भोजवानी जेल से छूट गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. पद्म विभूषण से सम्मानित दिलीप कुमार को धमकी दी जा रही है. आपसे मुलाकात का निवेदन है.'

(यह भी पढ़ें : जाह्नवी के अपोजिट नजर आएंगे अंगद बेदी, दलकीर सलमान को किया इस फिल्म में रिप्लेस)

आपको बता दें कि इस मामले को लेकर सायरा बानो ने पुलिस से भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके चलते मुंबई पुलिस आर्थिक अपराध शाखा ने इस बिल्डर के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था. वहीं भोजवानी को ईओडब्ल्यू ने इस साल अप्रैल में गिरफ्तार किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi