सैफ अली खान की फिल्म ‘शेफ’ का ट्रेलर जारी किया गया है. इस फिल्म को लेकर तैयारियां काफी समय से चल रहीं थी. आखिरकार फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने दर्शकों के लिए साझा कर दिया है.
फिल्म में एक बावर्ची अथवा शेफ की भूमिका निभा रहे सैफ असमंजस में पड़ गए हैं. वो अपने काम और परिवार के बीच उलझकर रह गए हैं, दरअसल, फिल्म में उनका किरदार शेफ के साथ ही एक पिता का भी है. उनका बेटा उनसे अक्सर नाराज रहता है क्योंकि वो उसे अपने काम के चलते समय नहीं दे पा रहे हैं.
ट्रेलर का आगे के हिस्सों में दिखाया गया है कि सैफ अपना खुद का बिजनेस शुरू जरते हैं जहां काफी कस्टमर्स आने लगते हैं.
ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार सैफ कुछ नया करने जा रहे हैं. कॉमेडी, ड्रामा और रोमांटिक टाइप की फिल्में करने के बाद अब सैफ कुछ कलात्मक और इमोशनल टाइप का करैक्टर निभाने जा रह हैं.
मेकर्स ने आज इस फिल्म का एक पोस्टर भी जारी किया था जिसमें सैफ फिल्म में अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं.
First look poster of #Chef. Stars Saif Ali Khan. Directed by #Airlift fame Raja Krishna Menon. Trailer at 2 pm today. 6 Oct 2017 release. pic.twitter.com/zGwXL5FKiK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 31, 2017
सैफ की ये फिल्म जॉन फवेरौ की अमेरिकन कॉमेडी फिल्म ‘शेफ’ से प्रेरित है.
इस फिल्म में सैफ के साथ शोभिता धूलीपाला नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और कृष्णन कुमार कर रहे हैं. इस फिल्म को एयरलिफ्ट के डायरेक्टर राजा कृष्णा मेनन ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.