live
S M L

Koffee with karan: करण के चैट शो के पहले मेहमान बने सैफ और सारा, खुले कई राज

इस जोड़ी के अलावा इस सीजन में विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर-आनंद भी नजर आएंगे

Updated On: Oct 03, 2018 11:22 PM IST

Ankur Tripathi

0
Koffee with karan: करण के चैट शो के पहले मेहमान बने सैफ और सारा, खुले कई राज

करण जौहर का मशहूर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का छठवां सीजन बहुत जल्द शुरू होने वाला है ऐसे में इस शो में सैफ अली खान और उनकी बेटी सारा अली खान शिरकत करते नजर आएंगे. करण जौहर ने बाप बेटी की इस खास तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम साझा किया है. देखिए तस्वीर.

आपको बता दें, यहां यह जोड़ी एक दूसरे के कई राज खोलती नजर आएगी. इस तस्वीर को साझा करते हुए करण जौहर ने लिखा '' आज ‘कॉफी विद करण’ की शूटिंग का पहला दिन था. जहां आज सैफ अली खान और सारा अली खान हमारे सेट पर आए'' सैफ और सारा की यह खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रही है.

[ यह भी पढ़ें : Good News: एक बार फिर पिता बनने वाले हैं करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर ]

आपको बता दें, इस जोड़ी के अलावा इस सीजन में विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर-आनंद भी नजर आएंगे. साथ ही सैफ और आलिया और दीपिका भी करण के इस शो पर दिखाई देंगे. वहीं स्टार किड्स में इस बार सुहाना खान, अनन्या पांडे और अहान पांडे नजर आने वाले हैं. बता दें, करण का यह शो 21 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है. इस बार इस शो में बहुत मजा आने वाला है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi