सैफ अली खान अपनी बेटी सारा अली खान के साथ हाल ही में करण जौहर के बहुचर्चित शो ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 6 में आए थे. इस दौरान सैफ ने कई खुलासे किए. वो अपने दिल में राज छुपाए रखते हैं. कुछ बातें ऐसी हैं जिसे वो अपनी पत्नी करीना के साथ भी शेयर नहीं करते.
सोहा हैं सीक्रेट कीपर
सारा अली खान और सैफ अली खान हाल ही में करण जौहर के चर्चित शो ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 6 में आए थे. करण ने इस शो में दोनों से कई सारे राज खुलवाए. चैट के दौरान करण ने सैफ से पूछा कि आपके परिवार में सबसे अच्छा सीक्रेट कीपर कौन है? इसका जवाब देते हुए सैफ ने चौंकाने वाला बयान दिया और कहा कि, ‘मेरी बहन सोहा अली खान सीक्रेट्स सेफ रखने में सबसे सही हैं. आप उस पर पूरा भरोसा कर सकते हैं.’ सोहा के बाद सैफ ने अपनी पत्नी करीना का भी नाम लिया और कहा कि वो भी सीक्रेट्स सेफ रखती हैं, जिसके बाद करण चौंक गए. करण ने सैफ से कहा कि, ‘अगर आप करीना के साथ कोई न्यूज शेयर करेंगे तो वो तुरंत ही दूसरे 44 ग्रुप्स में फैल जाएगी.’
#SaifAliKhan breaking #DadStereotypes in style. #KoffeeWithKaran #KoffeeWithSaif #KoffeeWithSara pic.twitter.com/nFU84C0Q0U
— Star World (@StarWorldIndia) November 11, 2018
करीना हैं गॉसिप क्वीन
करीना कपूर खान के बारे में ये सभी जानते हैं कि बॉलीवुड की वो चलती-फिरती गॉसिप क्वीन हैं. हालांकि, सैफ, करीना पर काफी भरोसा करते हैं. दोनों एक-दूसरे के सीक्रेट्स को सेफ रखते हैं.
ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है
जम्मू में इस स्थिति को काबू में करने के लिए और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सेना की मदद ली गई है.
India vs Australia भारतीय टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी
सबसे ज्यादा हमले दक्षिण कश्मीर में हुए हैं जहां 58 में से 56 सैनिकों की जान गई
ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा