live
S M L

Shocking: सैफ का भी हुआ उत्पीड़न, एक्टर ने बताई खुद के साथ बीती ऐसी बातें

ये अच्छी बात है कि इस मामले में अब बड़े स्टार्स ने भी कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं

Updated On: Oct 15, 2018 12:49 PM IST

Arbind Verma

0
Shocking: सैफ का भी हुआ उत्पीड़न, एक्टर ने बताई खुद के साथ बीती ऐसी बातें

#MeToo को लेकर हर कोई अपना-अपना पक्ष रख रहा है. कुछ लोग इसके विरोध में खड़े हैं तो कई समर्थन में. हालांकि, ये अच्छी बात है कि इस मामले में अब बड़े स्टार्स ने भी कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. बीते रिवार को सैफ अली खान ने इस पर एक बयान दिया है जिससे इंडस्ट्री में खलबली मच गई है.

सैफ ने दिया #MeToo पर बयान

सैफ अली खान ने #MeToo को लेकर कई सारी बातें बीते रविवार को कही हैं. उन्होंने कहा है कि, ‘मैं #MeToo अभियान के तहत यौन उत्पीड़न की अपनी कहानियों को साझा करने वाली महिलाओं के साथ एकजुटता से खड़े हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं उनकी पीड़ा को बखूबी समझता हूं, जिससे वो गुजरी हैं. ज्यादातर लोग दूसरे लोगों और उनके दर्द को समझते ह नहीं हैं. मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता हूं. आज हमें महिलाओं का ध्यान रखना है. अपराधियों को दंडित किया जाना चाहिए.’

मेरे साथ भी हुआ उत्पीड़न

सैफ ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि, ‘कई साल पहले उन्हें उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था. हालांकि, वो यौन प्रकृति का नहीं था. लेकिन 25 साल पहले मुझे सताया गया था और मैं अब भी उसे लेकर गुस्से में हूं. मैं जब भी उस बारे में सोचता हूं कि मेरे साथ क्या हुआ, तो मुझे गुस्सा आ जाता है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi