live
S M L

Koffee with Karan: सैफ अली खान ने करीना कपूर को किया था यहां प्रपोज, एक्ट्रेस ने बताई पूरी बात, पढ़ें

इस वीडियो में करण जौहर करीना से सवाल करते हैं कि क्या उन्हें वो समय याद है जहां सैफ अली खान ने उन्हें पहली बार प्रपोज किया था

Updated On: Feb 18, 2019 12:20 PM IST

Ankur Tripathi

0
Koffee with Karan: सैफ अली खान ने करीना कपूर को किया था यहां प्रपोज, एक्ट्रेस ने बताई पूरी बात, पढ़ें

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा बहुत जल्द करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 6 में नजर आने वाली हैं. हाल ही में इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है. इस वीडियो में करण जौहर करीना से सवाल करते हैं कि क्या उन्हें वो समय याद है जहां सैफ अली खान ने उन्हें पहली बार प्रपोज किया था ? लेकिन करीना का ये जवाब सुनकर प्रियंका चौंक जाती हैं. देखिए इस जोड़ी का ये खास वीडियो

इस वीडियो में करण के सवाल का जवाब देते हुए करीना कहती हैं. '' हां मुझे याद है ग्रीस में.'' करीना का ये जवाब सुनकर प्रियंका कहती हैं ''मी टू.'' इस एपिसोड के दौरान  करीना ने बताया कि सैफ ने उन्हें पेरिस में मिलने के कुछ महीने बाद प्रपोज किया था. लेकिन, मैंने मना कर दिया था. ट्रिप के दौरान उन्होंने मुझसे इस बारे में दोबारा पूछा- मैं उस समय इस बारे में कोई बात नहीं की. क्योंकि, उस समय मैं अपने करियर पर फोकस कर रही थी. इसलिए, मैंने उनसे इस बात को लेकर कुछ समय मांगा और दो दिन बाद हां कर दिया.

[ यह भी पढ़ें: Party Pictures: सलमान खान ने निभाया वादा सोनाक्षी सिन्हा के मैनेजर की रिसेप्शन पार्टी में की शिरकत ]

आपको बता दें, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी की है. वहीं निक ने भी बताया था कि कैसे निक ने प्रियंका को प्रपोज किया था. निक ने कहा '' 'मैं घुटनों पर बैठा और कहा- क्या आप मुझे इस दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान बनाएंगी. इस दौरान प्रियंका 45 सेकेंड तक शांत रही. 45 सेकेंड बाद उन्होंने कहा कि इसके बाद मैंने कहा कि अगर आपको को कोई आपत्ति नहीं तो मैं इस रिंग को आपकी उंगली में पहनाने जा रहा हूं.'' वाकई निक और प्रियंका के बीच बहुत प्यार है. जो इस जोड़ी के बीच दिखाई देता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi