live
S M L

Buzz : पापा सैफ अली खान ने खोली तैमूर की शरारतों की पोल, यहां जानिए

तैमूर अली खान बॉलीवुड के सबसे चर्चित स्टार किड हैं, यहां जानिए किस तरह की शरारत करते हैं तैमूर अली खान

Updated On: Oct 24, 2018 05:54 PM IST

Ankur Tripathi

0
Buzz : पापा सैफ अली खान ने खोली तैमूर की शरारतों की पोल, यहां जानिए

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ' बाजार के प्रमोशन में व्यस्त हैं. ऐसे में सैफ अली खान का एक खास वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर अली खान के शरारतों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं. आप को बता दें, तैमूर अली खान बॉलीवुड के सबसे चर्चित स्टार किड हैं. जिनकी एक तस्वीर मिनटों में वायरल हो जाती है. ऐसे में अब सैफ का एक खास वीडियो सामने आया है. देखिए वीडियो

View this post on Instagram

Aww . . . #instabolly #bollywood

A post shared by Bollywood Entertainment (@lnstabolly) on

इस वीडियो में सैफ तैमूर की शरारतों की पोल खोल रहे हैं. इस वीडियो में सैफ कहते हैं कि '' तैमूर बहुत बार सॉकेट्स में अपनी उंगली डालने चला जाता है. लेकिन उस वक्त हम उसे इशारों में समझाते हैं कि अगर उसने ऐसा किया तो उसका सर ब्लास्ट कर जाएगा. येही कुछ तरीके से हम उसे समझा लेते हैं. '' वहीं इस वीडियो में सैफ एक चिट उठाते हैं और उस चिट में सैफ के लिए बड़ा ही खास सवाल होता है. उस चिट में लिखा होता है ''जब आप 40 की उम्र में पिता बनते हैं तो कौनसी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसमें सैफ कहते हैं '' सबसे बड़ी परेशानी तब होती है जब मुझे इस उम्र में डीजनी लैंड जाना पड़ता है. वो जगह मेरे जैसों के लिए नरक से कम नहीं है ''

[ यह भी पढ़ें : Good News : दिवाली में भारत लौट रहे हैं इरफान खान, ट्रीटमेंट हुआ पूरा ]

आपको बता दें, तैमूर के लिए अब उनके घर पर नए नियम बनाए गए हैं जिसमें सैफ और करीना की जोड़ी में से कोई न कोई एक तैमूर के साथ हमेशा मौजूद रहेगा. साथ ही अगर यह दोनों ही कभी व्यस्त हैं तो किसी एक को तैमूर को अपने साथ ले जाना होगा. जिस वजह से तैमूर बाबा अब अपने घर पर अकेले नहीं रहेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi