सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे को तो हम सभी तैमूर अली खान के नाम से जानते हैं. कुछ महीनों पहले सैफ ने इस बात का खुलासा किया कि वो उन्हें ‘टिम’ नाम से बुलाते हैं. आब आपको बता दें कि तैमूर को उनका परिवार ‘पुकुलू’ कहकर पुकारता है.
जी हां! आपने सही सुना. सुनने में आया है कि कपूर और खान परिवार नन्हें तैमूर को प्यार से ‘पुकुलू’ कहकर बुलाता है. जिस तरह से फिल्मी गलियारों में करीना को सभी ‘बेबो’ नाम से जानते हैं ऐसे में अब वो दिन दूर नहीं जब तैमूर को इंडस्ट्री में सभी लोग ‘पुकुलू’ नाम से जानने लगेंगे.
गौरतलब है कि इतनी छोटी उम्र में तैमूर को काफी बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल है. तैमूर की क्यूटनेस और उनकी मासूमियत के चलते वो फौरन ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेते हैं और उनका दिल जीत लेते हैं. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर उनके फैन क्लब्स भी मौजूद हैं. ये फैंस भी अब उन्हें ‘पुकुलू’ नाम से बुलाने लगे हैं.
बता दें कि करीना ने 20 दिसंबर, 2016 को तैमूर को जन्म दिया. अपने जन्म से तैमूर मीडिया और फैंस के बीच काफी चर्चित स्टार किड रहे हैं.
बैंक ऑफ इंग्लैंड के चीफ के लिए 6 लोगों का नाम फाइनल किया गया है, जिसमें एक नाम रघुराम राजन का भी है
मिस्र के विदेश मंत्रालय ने जैद को सम्मानित किए जाने पर गहरा अफसोस जताया है
फेसबुक वहां खबर और सूचनाएं पाने का पहला प्लेटफॉर्म है. लोकल मीडिया को फेसबुक रिप्लेस कर चुका है, इसलिए कोई इन्हें जांचता भी नहीं
देश में दलित, रोजगार और महिला सुरक्षा के विषय पर उठ रहे सवालों के बीच संघ की बैठक में विचारधारा और पहुंच’ का दायरा बढ़ाने पर खासा जोर रहा
लड़की को एक मदरसे में रखा गया था, जहां से उसे बेहोशी की हालत में बरामद किया गया