live
S M L

सैफ ने बदली वाट्सएप डीपी 'तैमूर' की फोटो हुई वायरल

तैमूर की ये फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है

Updated On: May 08, 2017 10:14 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
सैफ ने बदली वाट्सएप डीपी 'तैमूर' की फोटो हुई वायरल

तैमूर अली खान जब से पैदा हुए हैं तभी से वो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. सैफ अली खान ने इस बार फिर से वाट्सएप पर अपना डिस्प्ले पिक्चर बदला है और उन्होंने तैमूर की फोटो लगाई है.

इस फोटो में तैमूर को कैमरे के सामने पोज करते देखा जा सकता है हालांकि अभी उन्हें इसका ज्यादा आभास नहीं है लेकिन इंटरनेट पर सैफीना के इस बेबी के लिए उनके फैंस पागल हुए जा रहे हैं.

Taimur Ali

सैफ ने पिछली बार जब अपना डीपी बदला था तो उन्होंने तैमूर की ये फोटो लगाई थी जिसमें वो करीब तीन महीने के नजर आ रहे थे. अब तैमूर पहले से और भी हेल्थी दिख रहे हैं. तैमूर की इस नई क्यूटनेस को देखकर उनके फैंस की तो मानो मुंहमांगी मुराद पूरी हो गई है.

Kareena Kapoor Khan Taimur Saif Ali Khan

इससे पहले करीना भी तैमूर के साथ ये पिक्चर इंटरनेट पर डाल चुकी हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi