पूजा भट्ट ने 1993 में बनी फिल्म 'सड़क' के सीक्वल में आलिया भट्ट की कास्टिंग को महज अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया है. पूजा ने ये जरूर स्वीकार किया कि भट्ट कैंप 'सड़क-2' की योजना पर काम कर रहा है और इसके लिए संजय दत्त से कई बार मुलाकात भी हो चुकी है.
पूजा भट्ट का कहना है, महेश भट्ट इस फिल्म की कहानी लिखेंगे और इस बार इसका निर्देशन किसी और को सौंपा जाएगा. बीच में इस फिल्म के निर्देशक के रूप में 'बेगम जान' के निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी का नाम सामने आया था.
इस बारे में में पूजा का कहना है कि फिलहाल कुछ फाइनल नहीं है लेकिन इतना तय है कि इसके निर्देशक महेश भट्ट नहीं होंगे. क्या सड़क-2 तमिल ड्रामा 'महांडी' का रीमेक है? पूजा इसे सिरे से नकारती हुई कहती है 'सड़क-2' ऑरिजनल कहानी होगी.
खबरों के मुताबिक, ये फिल्म चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर आधारित है और इसमें संजय दत्त की कास्टिंग तय है लेकिन आलिया भट्ट को लेकर भट्ट कैम्प ने चुप्पी साध रखी है.
पूजा के मुताबिक, कहानी सामने आने के बाद ही कास्टिंग पर विचार किया जाएगा. अभी से कुछ कहना सही नहीं होगा. 1993 में प्रदर्शित 'सड़क' बतौर एक्ट्रेस खुद पूजा भट्ट के लिए भी एक बड़ी फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर ने विलेन का रोल निभाया था.
ट्विटर पर लोगों ने इस फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है
कांग्रेस के साथ-साथ सात विपक्षी पार्टियों ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए पांच कारणों को आधार बना कर उपराष्ट्रपति को नोटिस दिया है
चीफ जस्टिस दीपक मिश्र के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है
करीब 10 घंटों तक चले इस नरसंहार में उग्र भीड़ ने लूटपाट, चाकूबाजी, बलात्कार, हत्या और लोगों को जिंदा जलाने जैसे अपराध किए
जाने माने मानवाधिकार कार्यकर्ता और दिल्ली हाई कोट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजिंदर सिंह सच्चर का निधन हो गया है