live
S M L

Rose Valley Scam : फिल्म निर्माता श्रीकांत मोहता से सीबीआई ने की पूछताछ, पढ़ें

श्रीकांत मोहता के साथ ये पूछताछ करीब 3 घंटो तक चली और इस दौरान सीबीआई उनके जवाब से असंतुष्‍ट लगी. जहां अब सीबीआई उन्‍हें दुबारा पूछताछ के लिए साल्टेलक स्थित सीबीआई कार्यालय में लेकर गई है

Updated On: Jan 24, 2019 10:57 PM IST

Ankur Tripathi

0
Rose Valley Scam : फिल्म निर्माता श्रीकांत मोहता से सीबीआई ने की पूछताछ, पढ़ें

गुरूवार को सीबीआई ने बंगाली फिल्मों के निर्माता श्रीकांत मोहता को गिरफ्तार कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई ने उन्हें रोज वैली चिट फंड घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. जहां खबर है कि उन्होंने कथित तौर पर कंपनी को  25 करोड़ का दोखा दिया है. सूत्रों का कहना है कि मोहता को पहले भी कई बार नोटिस दिए गए थे जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या उन्होंने रोज वैली से पैसे लिए थे ? जिसका उन्होंने कभी जवाब नहीं दिया इस वजह से आज उन्हें सीबीआई  ने उनके ऑफिस से अरेस्ट करके उनसे पूछताछ की है.

[ यह भी पढ़ें: Luka Chuppi Trailer Out: 'लुका-छुपी' में कार्तिक आर्यन ने कृति सैनन के साथ किया सीक्रेट रोमांस, देखिए ट्रेलर ]

श्रीकांत मोहता के साथ ये पूछताछ करीब 3 घंटो तक चली और इस दौरान सीबीआई  उनके जवाब से असंतुष्‍ट लगी. जहां अब सीबीआई उन्‍हें दुबारा पूछताछ के लिए साल्टेलक स्थित सीबीआई कार्यालय में लेकर गई है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय भी रोज वैली घोटाले की जांच कर रहा है. रोज वैली के चेयरमैन गौतम कुंडू धनशोधन के एक मामले में जेल में हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi