live
S M L

Romeo Akbar Walter Teaser Out: रॉ एजेंट बने जॉन अब्राहम, फिल्म का दमदार टीजर हुआ रिलीज, यहां देखिए

जॉन की ये फिल्म इसलिए भी बहुत खास है. क्योंकि इस फिल्म में 70-80 के दशक की कारों और सेट का इस्तेमाल किया गया है. जो इस फिल्म को एक अलग लुक देता है. वहीं इस टीजर के बाद इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ गया है

Updated On: Jan 25, 2019 07:59 PM IST

Ankur Tripathi

0
Romeo Akbar Walter Teaser Out: रॉ एजेंट बने जॉन अब्राहम, फिल्म का दमदार टीजर हुआ रिलीज, यहां देखिए

बॉलीवुड लवर्स के लिए आज का दिन बहुत ही खास रहा. जी हां जहां आज एक तरफ सलमान खान की फिल्म 'भारत' का टीजर रिलीज हुआ. उसके बाद ही अब जॉन अब्राहम की फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ का दमदार टीजर रिलीज हो चुका है. वाकई इस फिल्म का यह टीजर बताता है कि जॉन अब्राहम किसी भी तरह के किरदार के साथ इंसाफ करना बखूबी जानते हैं. फिल्म टीजर देखकर लगता है कि जॉन की यह फिल्म उनके जीवन की एक बड़ी फिल्म हो सकती है. देखिए फिल्म का टीजर.

फिल्म का टीजर कमाल का है इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म में वो लगातार अलग अलग गेटअप में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के टीजर में जॉन एक मिशन पर निकले हैं जो उन्हें भारत सरकार के लिए पूरा करना है. आपको बता दें, इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने 18 अलग  गेटअप में नजर आएंगे.

[ यह भी पढ़ें: Poster Out: जॉन अब्राहम की नई फिल्म ‘रोमियो अकबर वाल्टर’ का शानदार पोस्टर हुआ रिलीज, यहां देखें ]

आपको बता दें, जॉन की ये फिल्म इसलिए भी बहुत खास है. क्योंकि इस फिल्म में 70-80 के दशक की कारों और सेट का इस्तेमाल किया गया है. जो इस फिल्म को एक अलग लुक देता है. वहीं इस टीजर के बाद इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ गया है. इस फिल्म का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है. वहीं इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा गुजरात, श्रीनगर और नेपाल में हुई है. जॉन के साथ इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, मौनी रॉय भी नजर आएंगी. जॉन की ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi