बॉलीवुड लवर्स के लिए आज का दिन बहुत ही खास रहा. जी हां जहां आज एक तरफ सलमान खान की फिल्म 'भारत' का टीजर रिलीज हुआ. उसके बाद ही अब जॉन अब्राहम की फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ का दमदार टीजर रिलीज हो चुका है. वाकई इस फिल्म का यह टीजर बताता है कि जॉन अब्राहम किसी भी तरह के किरदार के साथ इंसाफ करना बखूबी जानते हैं. फिल्म टीजर देखकर लगता है कि जॉन की यह फिल्म उनके जीवन की एक बड़ी फिल्म हो सकती है. देखिए फिल्म का टीजर.
फिल्म का टीजर कमाल का है इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म में वो लगातार अलग अलग गेटअप में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के टीजर में जॉन एक मिशन पर निकले हैं जो उन्हें भारत सरकार के लिए पूरा करना है. आपको बता दें, इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने 18 अलग गेटअप में नजर आएंगे.
आपको बता दें, जॉन की ये फिल्म इसलिए भी बहुत खास है. क्योंकि इस फिल्म में 70-80 के दशक की कारों और सेट का इस्तेमाल किया गया है. जो इस फिल्म को एक अलग लुक देता है. वहीं इस टीजर के बाद इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ गया है. इस फिल्म का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है. वहीं इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा गुजरात, श्रीनगर और नेपाल में हुई है. जॉन के साथ इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, मौनी रॉय भी नजर आएंगी. जॉन की ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.