live
S M L

सिंघम के बाद अब फीमेल सिंघम पर फिल्म बनाएंगे रोहित शेट्टी?

रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ और ‘सिम्बा’ पर काम कर रहे हैं

Updated On: Apr 11, 2018 02:39 PM IST

Akash Jaiswal

0
सिंघम के बाद अब फीमेल सिंघम पर फिल्म बनाएंगे रोहित शेट्टी?

फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ की शानदार सफलता के बाद अब रोहित शेट्टी अपने अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर जोरों शोरों से काम कर रहे हैं. रोहित इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिम्बा’ को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि वो ‘सिंघम रिटर्न्स’ की स्क्रिप्टिंग का काम भी कर रहे हैं.

डीएनए पर छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि फिल्म ‘सिंघम’ में अजय देवगन के साथ एक पुलिसवाले के जज्बे को दर्शाने के बाद अब वो एक लेडी पुलिस पर भी फिल्म बना सकते हैं. रोहित ने कहा, “हम प्लानिंग कर रहे हैं. जैसे हमारे पास ‘सिंघम’ और ‘सिम्बा’ है वैसे ही लेडी सिंघम में थोड़ा समय जरूर लग सकता है. इसमें समय लगेगा. हम एक ऐसी कहानी बना रहे हैं जिसमें हमारे पास पुलिस एक महिला होगी.”

उन्होंने बताया कि हो सकता है इस फिल्म के लिए एक बार फिर वो अजय देवगन के साथ हाथ मिला लें लेकिन वो अभी इस बात को लेकर असमंजस में पड़े हुए हैं कि किस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करना है. ‘सिंघम 3’, ‘गोलमाल’ या फिर कुछ और.

हाल ही में रिवील किया गया कि रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम’ के किरदार को कार्टून के रूप में बच्चों के लिए डिस्कवरी किड्स चैनल पर एक शो के माध्यम से दिखाया जाएगा. रोहित इसी शो के लॉन्च पर पहुंचे थे जब उन्होंने ये सभी जानकारी दी. उनका ये शो 21 अपील से ऑन एयर होगा.

 

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi