बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशक रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म 'सिम्बा' की कामयाबी को लेकर सातवें आसमान पर हैं. जहां रोहित की सिम्बा से रणवीर सिंह और सारा अली खान की किस्मत भी चमक गई है.ऐसे में अब 'सिम्बा' के बाद निर्देशक रोहित शेट्टी अब अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' बनाने की तैयारी में जुट चुके हैं. जहां फिल्म की कहानी में अक्षय कुमार एक खास किरदार निभाते नजर आयेंगे.
हाल ही में रोहित शेट्टी ने डीएनए के साथ अपनी खास बात चीत में बताया है कि उन्होंने अक्षय कुमार के साथ अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' का नाम सलमान खान की दो फिल्मों से प्रभावित होकर रखा है. जी हां आपको बता दें, रोहित ने अपनी फिल्म का नाम 'सूर्यवंशी' सलमान खान की 2010 में आई फिल्म 'वीर' और 1992 में आई फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर रखा है. इस फिल्म के नाम को रखने के लिए रोहित शेट्टी ने 1992 फिल्म सूर्यवंशी के निर्देशक विजय घलानी से बात की जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म का नाम 'सूर्यवंशी' रखा है. रोहित ने बताया कि पहले फिल्म की टीम ने उन्हें नाम लेने से मना कर दिया था लेकिन फिर रोहित ने उन्हें मना लिया. जहां फिल्म की टीम ने अब फिल्म की स्पेलिंग में बदलाव किए हैं. जहां अक्षय कुमार की फिल्म का नाम Sooryavanshi है वहीं सलमान की फिल्म का नाम Suryavanshi था.
आपको बता दें, इस फिल्म की शूटिंग रोहित शेट्टी इस साल अप्रैल में शुरू करेंगे. इसके साथ ही इस फिल्म में अक्षय कुमार एक एंटी टेररिज्म स्क्वॉड के चीफ की भूमिका निभाते नजर आएंगे. जहां उन्हें इस किरदार में देखना बहुत ही कमाल का अनुभव होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.