इन दिनों लोग इतने ज्यादा बिजी हैं कि खुद के लिए और समाज के लिए वक्त ही नहीं निकाल पा रहे हैं. दिन भर काम करने के बाद लोग थोड़ा फ्रेश महसूस करना चाहते हैं, जिसके लिए कुछ देखते हैं. इसी वजह से रोहित गुप्ता के कुछ हंसी मजाक वाले वीडियोज लेकर आए हैं. हंसने से ज्यादा बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता.
रोहित ने की लोगों संग मस्ती
रोहित गुप्ता एक ऐसे इंसान हैं जो वक्त दर वक्त कई सारे शेड्स बदल लेते हैं. उनके इस बदलाव की वजह से लोग बेहद फ्रेश और मस्ती का अनुभव करते हैं. वो एक शरारती इंसान हैं, जो कभी भी लोगों को अपने प्रैंक कॉल से प्रभावित करने में असफल नहीं रहते. कभी-कभी वो संजय दत्त, शाहरुख खान और रणबीर कपूर की आवाज निकालकर लोगों से बात करते हैं, जिसे लोग सच मान बैठते हैं. रोहित रेड एफ के शो में मलिश्का के साथ भी रहे, जिसके वीडियोज हम आपके लिए लेकर आए हैं.
रोहित के अंदाज के आप भी हो जाएंगे फैन
रोहित ने एक बार चोर बनकर एक फोन के मालिक को फोन किया और उनसे उन्हीं के फोन का पासवर्ड भी पूछा. रोहित ने फोन मालिक से कहा कि उन्होंने उनका फोन एक स्टोर से खरीदा है. लेकिन इस खींच-तान में आपकी हंसी निकलना स्वाभाविक है.
लापता 5 जवानों की खोजबीन की जा रही है. घटना बुधवार दोपहर की है
स्टीफन दुजारिक ने कहा, 'महासचिव ने दोनों पक्षों से ज्यादा संयम बरतने और तनाव कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा काफी अरसे तक एक-दूसरे के साथ रहे
आईसीसी ने यूएई के coach Irfan Ansari को दस साल के लिए बैन किया
नेपाल एक हिंदू बहुल देश है और देश में 2011 की जनगणना के अनुसार 81.3 प्रतिशत हिंदू हैं