अभिनेता रितेश देशमुख ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग खत्म की है. लेकिन फिल्म के रैप अप होने के बाद रितेश बेहद भावुक हो उठे. रितेश ने इससे पहले की फिल्मों में भी काम किया है. हाल ही में रैप अप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं.
रितेश हुए बेहद भावुक
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग खत्म की है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने शेयर की थी. ये तस्वीर जमकर वायरल हुई लेकिन इसी बीच रितेश देशमुख अपनी फिल्म क शूटिंग खत्म होने पर बेहद भावुक हो उठे. ट्विटर पर अपनी भावना को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग खत्म हो चुकी है और इसका हर एक शूट काफी मजेदार रहा है. मैं कह सकता हूं कि मुझे हाउसफुल 4 में काम करके चार गुना ज्यादा मजा आया है.’
Wrapped up #Housefull4...Every shoot in this series has been super fun. This one was just four times funnier @akshaykumar @kritisanon @kriti_official @thedeol @hegdepooja @RanaDaggubati @ChunkyThePanday @farhad_samji #SajidNadiadwala @foxstarhindi @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/ebERWNITps
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 22, 2018
Got to work with some old friends again & some talented actors for the first time. It was like a reunion at a freshers party. #HouseFull4 was an absolute blast - See you #Diwali2019
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 22, 2018
अक्षय ने की थी तस्वीर शेयर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में अक्षय कुमार ने इस रैप अप की ग्रुप फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी. ये फिल्म जब शुरू हुई थी, उस वक्त इसे साजिद खान डायरेक्ट कर रहे थे. लेकिन मीटू मूवमेंट के बाद साजिद पर आरोप लगे और उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया जिसके बाद फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.