live
S M L

Total Dhamaal: फिल्म की रिलीज के बाद ही रितेश देशमुख ने किया ऐसा खुलासा

मल्टी स्टारर फिल्में बनाना कोई आसान काम नहीं है

Updated On: Feb 24, 2019 06:20 PM IST

Arbind Verma

0
Total Dhamaal: फिल्म की रिलीज के बाद ही रितेश देशमुख ने किया ऐसा खुलासा

कई सारी कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता रितेश देशमुख की हाल ही में फिल्म ‘टोटल धमाल’ रिलीज हुई है. इस फिल्म को लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कई सारी बातों का खुलासा किया है. रितेश ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल पहले फिल्म ‘तेरी कसम’ से की थी.

मल्टी स्टारर फिल्म करने में नहीं है समस्या

रितेश देशमुख ने हाल ही में आईएएनएस को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि, ‘मुझे मल्टी स्टारर फिल्मों को करने में कोई समस्या नहीं होगी. मेरे लिए अच्छा किरदार और अच्छी पटकथा मायने रखती है. पहली बार जब आप एक मल्टी स्टारर फिल्म करते हैं, तो आपको ये पता होना चाहिए कि आप क्या कर रहे हैं. अगर आप इससे खुश हैं तो आपको उसमें काम करना चाहिए और इसे 100 प्रतिशत देना चाहिए.’

मल्टी स्टारर फिल्म बनाना आसान नहीं

रितेश ने आगे कहा कि, मल्टी स्टारर फिल्में बनाना कोई आसान काम नहीं है. जितने ज्यादा एक्टर्स, उतनी ही ज्यादा जिम्मेदारियां. शूटिंग के दौरान कलाकारों के बीच समन्वय की काफी जरूरत होती है. ‘हाउसफुल’ और ‘धमाल’ जैसी फिल्में अकेले अभिनेता के साथ नहीं बनाई जा सकती. ऐसी फिल्मों के लिए कई सारे कलाकारों की जरूरत होती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi