बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर हमेशा से अपने बेबाक बयानों के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं . लेकिन इस बार ऋषि एक खास कमेंट के चलते विवादों में हैं . हाल ही में ऋषि के एक फैन ने उनकी फिल्म कौन सच्चा कौन झूठा' के एक गाने का जिफ वीडियो क्लिप ऋषि कपूर को ट्विटर पर टैग किया . जिसके बाद ऋषि कपूर ने इस खास वीडियो को साझा करते हुए लिखा '' कौन सी फिल्म है ये? मेरे साथ कौन एक्ट्रेस हैं ये भी पहचान में नहीं आ रहा!'.
What film is this? And I cannot recognise the actress with me! https://t.co/NpZlqurrq8
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 4, 2018
ऋषि कपूर के इस ट्वीट के आते ही ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया .एक ट्रोलर ने ऋषि कपूर के ट्वीट को ऋट्वीट करते हुए लिखा ''एक्ट्रेस तो श्रीदेवी हैं लेकिन हम एक्टर को पहचान नहीं पा रहे हैं .'' वहीं एक अन्य यूजर्स ने ऋषि कपूर से पूछा क्या आप अब श्रीदेवी को भी पहचान नहीं पा रहें हैं ? यूजर्स यहीं नहीं रुके उन्होंने ने ऋषि कपूर के उम्र को लेकर भी कमेंट करते हुए लिखा ''बुढ़ापे में ऐसा हो जाता है.''
ऋषि कपूर इन दिनों अपनी फिल्म आगामी फिल्म 'मुल्क' को लेकर भी खासा चर्चा में बने हुए हैं . ऋषि कपूर की फिल्म को दर्शकों से लेकर फिल्म क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है . अभिनव सिन्हा निर्देशित फिल्म 'मुल्क' मुसलमानों को लेकर बनी सभी की मानसिकता पर सोचने पर मजबूर करती है .
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने आतंकियों को सख्त पैगाम देते हुए कहा, 'सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है और सभी आतंकी सरेंडर कर दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें.'
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
बीकानेर के DM ने जनभावना के गुस्से और आक्रोश को देखते हुए CrPC की धारा 144 के तहत आदेश जारी किया कि बीकानेर राजस्व सीमा में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटे के भीतर जिला छोड़कर चले जाएं