live
S M L

Health Update : ऋषि कपूर की सेहत को लेकर बेटी रिद्धिमा कपूर ने तोड़ी चुप्पी, फैन्स के लिए आई बड़ी खबर

29 सितंबर को ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को साझा करते हुए बताया था कि वो अपने इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं

Updated On: Nov 06, 2018 08:24 PM IST

Ankur Tripathi

0
Health Update :  ऋषि कपूर की सेहत को लेकर बेटी रिद्धिमा कपूर ने तोड़ी चुप्पी, फैन्स के लिए आई बड़ी खबर

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर पिछले 1 महीने से अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि ऋषि कपूर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. लेकिन अब ऋषि कपूर की बीमारी को लेकर उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ने बड़ा खुलासा किया है.

हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए रिद्धिमा कपूर से जब ऋषि कपूर के बारे में सवाल किये तो उन्होंने ने बताया '' ऋषि कपूर पूरी तरह से ठीक हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. वो वहां सिर्फ रूटीन चेकअप के लिए गए हैं.'' वहीं जिस वक़्त ऋषि कपूर को कैंसर होने की खबर सामने आई थी उस वक्त रणधीर कपूर ने भी इस बात को नकार दिया था. उन्होंने कहा था '' की अभी हम नहीं जानते उन्हें क्या हुआ है इस वजह से हम कुछ उनके टेस्ट होने के बाद हही बोल पाएंगे''

[ यह भी पढ़ें : अभिषेक बिना हीरोइन के ही कर रहे हैं इस फिल्म की शूटिंग, लेकिन क्यों? ]

आपको बता दें कि 29 सितंबर को ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को साझा करते हुए बताया था कि वो अपने इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं. जिस वजह से वो अपनी मां के मरने पर भी भारत नहीं आ पाए थे. हाल ही में उनसे मिलने कई सितारे भी पहुंचे थे. जिनमें अनुपम खेर , जावेद अख्तर , आलिया भट्ट से जैसे कई लोग शामिल हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi