आजकल कास्टिंग काउच से जुड़ी कोई न कोई खबर मीडिया की सुर्खियां बन रही हैं. कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारे अपने साथ बीते दर्द के पल को #MeToo के जरिए बयां कर रहे हैं. अभी हाल ही में तनुश्री ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर पर कई सवालों की बौछार की और आरोप लगाए जिसके बाद नाना ने भी जवाब में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. तनुश्री के समर्थन में कई स्टार्स सामने आ रहे हैं. उनमें से एक हैं रेणुका शहाणे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर नाना के बारे में कई बातें की हैं.
रेणुका शहाणे ने किया पोस्ट
रेणुका शहाणे ने अपनी पोस्ट की शुरुआत करते हे लिखा कि, ‘नाना पाटेकर तुनक मिजाज व्यवहार के लिए उतने ही जाने जाते हैं जितना वो किसानों की मदद करने वाले अपने व्यवहार के लिए. मैंने न तो नाना और न ही तनुश्री के साथ कभी काम किया है और न ही कभी फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ का हिस्सा रही. लेकिन तनुश्री के इस वाकिये में कुछ ऐसे बिंदू हैं जिनसे मैं खुद को जोड़कर देख सकती हूं. तनुश्री ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि वो गाने के एक स्टेप में खुद को असहज पा रही हैं. यहां तक कि नाना की सोच गलत भी न हो, तो भी क्या डायरेक्टर और कोरियोग्राफर का ये फर्ज नहीं बनता कि वो उस एक्ट्रेस को सहज महसूस कराएं. क्या उस डांसिंग स्टेप में परिवर्तन करने से ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो जाती क्या? क्या वहां मौजूद किसी पुरुष की बेटी होती तो उसके साथ तब भी ऐसा ही व्यवहार होता? शायद यही फर्क है ‘बेटी जैसी’ और असली बेटी होने में.’
माता-पिता को क्यों डराना पड़ा?
रेणुका ने आगे लिखा कि, ‘क्या एक लड़की के खिलाफ 4 इतने बड़े आदमी काफी नहीं थे कि राजनीतिक पार्टी के कुछ लोगों को तनुश्री की कार पर हमला कर उसे और उसके माता-पिता को डराना पड़ा? क्या एक घटना पर ये एक ओवर रिएक्शन नहीं था? इस कथित राजनीतिक पार्टी के लोग चाहते ते कि तनुश्री अपने व्यवहार के लिए ‘महाराष्ट्र के गर्व’ से माफी मांगे. क्या किसी महिला के साथ ऐसी हरकत करने से महाराष्ट्र को सच में गर्वित किया गया? और अगर इस पूरी घटना के बाद परिणामों का जिक्र करें तो इससे किसका करियर खराब हुआ? घटना से जुड़े किसी भी आदमी को बुरे समय का सामना नहीं करना पड़ा. उनका ईगो जीत गया. आदमियों को हर इंडस्ट्री से पूरा सपोर्ट मिला. इस पूरी घटना से अगर कोई प्रभावित हुआ तो वो थीं तनुश्री. उसके घाव अब तक नहीं भरे हैं.’
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं