वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3’ के दो नए पोस्टर रिलीज किए गए हैं. इन दो नए पोस्टर में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर फिल्म के किरदार में नजर आ रहे हैं. सोमवार को ही फिल्म के नाम की घोषणा की गई थी. इससे पहले फिल्म के रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया था.
दो नए पोस्टर्स हुए रिलीज
रेमो डिसूजा की आने वाली फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3’ के दो नए पोस्टर रिलीज किए गए हैं. पहले पोस्टर में वरुण धवन और दूसरे पोस्टर में वरुण धवन दिखाई दे रहे हैं. वरुण धवन ने ‘स्ट्रीट डांसर 3’ का एक पोस्टर रिलीज करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मेरा काम है जीत, जीत मेरा ईमान है जीत जीत जीत पर साला ‘हराम’ भी है जीत जीत जीत.’ तो वहीं, दूसरे पोस्टर में वरुण ने लिखा कि, ‘सड़कों पर एकजुट होने के लिए आ रहा है. मेरे चिरकुटों के साथ #StreetDancer3D अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए मैं डांस करती हूं.’
मेरा काम है जीत जीत जीत मेरा ईमान है जीत जीत जीत पर साला 'हराम' भी है जीत जीत जीत।#StreetDancer3D, this November 8th@streetdancer_ @ShraddhaKapoor @Tseries @itsBhushanKumar @Lizelle1238 @remodsouza @PDdancing @Norafatehi pic.twitter.com/xRw2YCcUJj
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) February 5, 2019
Coming to unite the streets. Back with my chirkut #StreetDancer3D bring your team cause I dance to win @ShraddhaKapoor @itsBhushanKumar @norafatehi @Lizelle1238 @remodsouza @aparshakti @mohanshakti @punitjpathak @Dthevirus0011 pic.twitter.com/PxJoXv5gjK
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) February 5, 2019
8 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. 10 फरवरी को ‘स्ट्रीट डांसर 3’ की पूरी टीम लंदन के लिए रवाना होने वाले हैं. बता दें कि, ये फिल्म 8 नवंबर 2019 को रिलीज होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.