live
S M L

ABCD 3: लंदन में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग, शक्ति मोहन हैं सुपर एक्साइटेड

रेमो डिसूजा की डांस फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘एबीसीडी’ के तीसरे पार्ट की जल्द ही शूटिंग शुरू होने वाली है

Updated On: Jan 15, 2019 11:56 AM IST

Arbind Verma

0
ABCD 3: लंदन में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग, शक्ति मोहन हैं सुपर एक्साइटेड

रेमो डिसूजा की डांस फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘एबीसीडी’ के तीसरे पार्ट की जल्द ही शूटिंग शुरू होने वाली है. ये फिल्म काफी समय से लगातार सुर्खियों में है. इस फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. साथ ही नोरा फतेही भी इस फिल्म में एक इंटरनेशनल डांसर की भूमिका में नजर आएंगी. लेकिन इस फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है.

शक्ति मोहन भी आएंगी नजर

डांस प्लस में बतौर जज की भूमिका निभा रहीं डांसर और कोरियोग्राफर शक्ति मोहन जल्द ही रेमो डिसूजा की फिल्म ‘एबीसीडी 3’ में नजर आने वाली हैं. शक्ति मोहन इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक, इस फिल्म के बारे में शक्ति मोहन ने बात करते हुए कहा कि, ‘एबीसीडी 3’ के लिए मैं काफी उत्साहित हूं. मुझे एक्टिंग करने में मजा नहीं आता है. हालांकि, इस फिल्म को लेकर मैं सुपर एक्साइटेड हूं. इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द ही शुरू होने वाली है. फिल्म का पहला शेड्यूल लंदन में शूट किया जाएगा. मैं बहुत जल्द फिल्म की टीम के साथ लंदन के लिए रवाना हो जाऊंगी. इस दौरान वरुण धवन भी अपने हिस्से की शूटिंग हमारे साथ पूरी करेंगे.

कई कलाकार आएंगे फिल्म में नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म में कई कलाकार नजर आने वाले हैं. इनमें सलमान युसूफ खान, धर्मेश येलांडे, पुनीश पाठक, राघव, शक्ति मोहन जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi