live
S M L

Race 3: रेमो ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर उठाए कई सवाल, सलमान को नहीं आया पसंद

‘रेस 3’ के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद से सलमान और रेमो के बीच भी खटास आ गई है

Updated On: Sep 24, 2018 09:51 AM IST

Arbind Verma

0
Race 3: रेमो ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर उठाए कई सवाल, सलमान को नहीं आया पसंद

इसी साल ईद के मौके पर रिलीज की गई सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ का बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा हाल हुआ था. इस फिल्म को किसी का भी प्यार नसीब नहीं हुआ. ट्रेड पंडितों ने ‘रेस 3’ को सलमान खान और रेमो डीसूजा की सबसे खराब फिल्म करार दिया. सलमान तो इस फिल्म को भूलकर अपने दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी हो गए हैं लेकिन रेमो इस प्रोजेक्ट को अभी भी नहीं भूल पा रहे हैं.

रेस 3’ को नहीं भूले हैं रेमो डीसूजा

‘रेस 3’ के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद से सलमान और रेमो के बीच भी खटास आ गई है. वैसे सलमान तो इस फिल्म को भूल चुके हैं लेकिन रेमो शायद भूल नहीं पा रहे. हाल ही में रेमो ने आईएएनएस को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि, ‘शूटिंग के समय फिल्म में लगातार कई सारे बदलाव हो रहे थे, जिनकी वजह से इसे काफी हानि पहुंची. साथ ही फिल्म की स्क्रिप्ट में पहले सारे किरदार ग्रे थे लेकिन सलमान खान के आने के बाद फिल्म की स्क्रिप्ट में काफी बदलाव किए गए.’ अब इस बात से तो साफ तौर पर ये लगता है कि वो इस फिल्म की असफलता का ठीकरा सलमान पर फोड़ रहे हैं.

सलमान को नहीं आया कमेंट पसंद

बॉलीवुड के गलियारों से आ रही ताजा खबरों पर अगर गौर करें तो सलमान खान को रेमो का ये कमेंट पसंद नहीं आया है और उन्होंने रेमो के साथ दोबारा कभी भी हाथ न मिलाने का फैसला लिया है. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की खबर के मुताबिक, ‘निर्माता रमेश तौरानी ने ईद पर ही ये घोषणा कर दी थी कि वो ‘रेस 4’ बनाएंगे और उसमें सलमान खान ही होंगे लेकिन रेमो उस फिल्म को डायरेक्ट नहीं कर पाएंगे.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi