इसी साल ईद के मौके पर रिलीज की गई सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ का बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा हाल हुआ था. इस फिल्म को किसी का भी प्यार नसीब नहीं हुआ. ट्रेड पंडितों ने ‘रेस 3’ को सलमान खान और रेमो डीसूजा की सबसे खराब फिल्म करार दिया. सलमान तो इस फिल्म को भूलकर अपने दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी हो गए हैं लेकिन रेमो इस प्रोजेक्ट को अभी भी नहीं भूल पा रहे हैं.
‘रेस 3’ को नहीं भूले हैं रेमो डीसूजा
‘रेस 3’ के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद से सलमान और रेमो के बीच भी खटास आ गई है. वैसे सलमान तो इस फिल्म को भूल चुके हैं लेकिन रेमो शायद भूल नहीं पा रहे. हाल ही में रेमो ने आईएएनएस को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि, ‘शूटिंग के समय फिल्म में लगातार कई सारे बदलाव हो रहे थे, जिनकी वजह से इसे काफी हानि पहुंची. साथ ही फिल्म की स्क्रिप्ट में पहले सारे किरदार ग्रे थे लेकिन सलमान खान के आने के बाद फिल्म की स्क्रिप्ट में काफी बदलाव किए गए.’ अब इस बात से तो साफ तौर पर ये लगता है कि वो इस फिल्म की असफलता का ठीकरा सलमान पर फोड़ रहे हैं.
सलमान को नहीं आया कमेंट पसंद
बॉलीवुड के गलियारों से आ रही ताजा खबरों पर अगर गौर करें तो सलमान खान को रेमो का ये कमेंट पसंद नहीं आया है और उन्होंने रेमो के साथ दोबारा कभी भी हाथ न मिलाने का फैसला लिया है. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की खबर के मुताबिक, ‘निर्माता रमेश तौरानी ने ईद पर ही ये घोषणा कर दी थी कि वो ‘रेस 4’ बनाएंगे और उसमें सलमान खान ही होंगे लेकिन रेमो उस फिल्म को डायरेक्ट नहीं कर पाएंगे.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.