‘एबीसीडी’ की तर्ज पर एक बार फिर रेमो डीसूजा डांस पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ एक बार फिर प्रभु देवा नजर आएंगे. साथ ही इस फिल्म में वरुण के साथ कटरीना कैफ भी नजर आएंगी. इस फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है.
रेमो की फिल्म का टीजर हुआ रिलीज
रेमो डीसूजा की अगली डांस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में वरुण धवन और कटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि ये भारत की अब तक की सबसे बड़ी डांस फिल्म होगी. वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि, ‘कटरीना और मैं हम दोनों ही 8 नवंबर 2019 को डांस फ्लोर पर तहलका मचाते नजर आएंगे. जल्द ही और भी एक्साइटिंग खबर आपको सुनने को मिलेगी. रेमो सर, मैं और लिजेल ‘एबीसीडी 2’ के समय से ही भारत की सबसे बड़ी डांस फिल्म लाने की तैयारी कर रहे थे और आखिरकार हमें शानदार पार्टनर के तौर पर भूषण कुमार मिले. ये फिल्म 3डी में होगी.’
दो डांस फिल्में ला चुके हैं रेमो
डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा अब तक डांस पर आधारित दो फिल्में लेकर आ चुके हैं. इस तरह की ये उनकी तीसरी फ्रेंचाइजी है. स्टारकास्ट को लेकर ये फिल्म और भी बड़ी हो गई है और उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म का बजट भी इस फिल्म की तरह ही बहुत बड़ा होगा.
Varun Dhawan and Katrina Kaif... Yes, that’s the lead cast of Bhushan Kumar and Remo Dsouza’s biggest dance film... Costars Prabhu Dheva with Raghav Juyal, Dharmesh Yelande and Punit Pathak... 8 Nov 2019 release... This is Varun and Remo’s second film together, after #ABCD2. pic.twitter.com/mdwKF00GX4
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2018
Curtain raiser of Varun Dhawan and Katrina Kaif film [not titled yet]… In 3D... Costars Prabhu Dheva... Remo D’souza directs... Produced by Bhushan Kumar and Lizelle D’souza... 8 Nov 2019 release... Link: https://t.co/sHc8Ebypfh
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.