live
S M L

'जमाई राजा' रवि दुबे ने सरेआम सरगुन को किया किस, वीडियो हुआ वायरल

रवि दुबे ने पत्नी सरगुन के जन्मदिन के मौके पर राखी जबरदस्त बर्थडे पार्टी, जहां दिखा दोनों का खुल्लम खुल्ला प्यार

Updated On: Sep 13, 2017 07:11 PM IST

Rajni Ashish

0
'जमाई राजा' रवि दुबे ने सरेआम सरगुन को किया किस, वीडियो हुआ वायरल

जी टीवी के 'जमाई राजा' से घर घर में पॉपुलर हुए एक्टर रवि दुबे ने पत्नी सरगुन मेहता का धूम धाम से मनाया जन्मदिन. इस मौके पर रवि और सरगुन के टीवी इंडस्ट्री के सभी दोस्तों ने शिरकत कर चार चांद लगा दिया.

लेकिन रवि और सरगुन का खुल्लम खुल्ला प्यार इस पार्टी की हाईलाइट रहा. केक काटने के बाद टीवी के इस लव बर्ड ने एक-दूसरे को किस किया. उनके फैन क्लब ने किस करते हुए वीडियो और बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं जो वायरल हो गई हैं.

आप भी देखिये सरगुन और रवि का ये प्यार भरा वीडियो

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब रवि और सरगुन ने इस तरह खुले आम अपने इश्क का सबूत दिया हो. कुछ दिन पहले रवि ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह पत्नी सरगुन मेहता को किस करते दिखे थे.

To eternity and beyond... #vacation #traveldiary #travelphotography #formentero #island #spain #europetrip

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) on

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) on

आपको बता दें कि रवि दुबे सीरियल 'जमाई राजा' से पॉपुलर हुए थे. वहीं आजकल वो 'खतरों के खिलाड़ी 8' में खतरनाक स्टंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सरगुन मेहता भी टीवी जाना पहचाना चेहरा हैं. उन्हें कलर्स के सीरियल फुलवा से घर-घर में पहचान मिली थी. पिछले कुछ समय से सरगुन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बिजी हैं. सरगुन कि एक्टिंग का डंका पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी बज रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi