live
S M L

कादर खान के निधन से दुखी हैं उनकी ये ऑनस्क्रीन बेटी, कई फिल्मों में साथ किया काम

उनके निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड दुखी है. लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं

Updated On: Jan 02, 2019 10:33 AM IST

Arbind Verma

0
कादर खान के निधन से दुखी हैं उनकी ये ऑनस्क्रीन बेटी, कई फिल्मों में साथ किया काम

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान का 31 दिसंबर की रात निधन हो गया. उनके निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड दुखी है. लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. लेकिन उनके साथ कई सारी फिल्मों में कादर खान की बेटी का रोल निभा चुकीं अभिनेत्री रवीना टंडन को इस खबर के आने का अंदेशा नहीं था.

बेहद दुखी हैं रवीना टंडन

कादर खान के साथ कई फिल्मों में काम चुकीं अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि, ‘मैं हमेशा पर्दे और टेक के बीच उनकी विद्वता पर उनकी कॉमिक टाइमिंग को देखकर हैरान रह जाती थी. वो एक विद्वान और एक मनोरंजक इंसान थे जो मनोरंजन जगत में बहुत ही कम देखने को मिलता है. कादर खान इतने बीमार होंगे. उन्हें इसका अंदेशा नहीं था. एक दुख भरी खबर के साथ सुबह उठना मेरे लिए वास्तव में निराशाजनक था. कादर खान जैसी प्रतिभा बहुत कम है और उन्होंने जो भी किरदार निभाया है, उसमें एक अलग चार्म जोड़ दिया. एक समय पर किसी को बेहद आसानी से एक हास्य कलाकार और एक विलेन के किरदार निभाते देखना बेहद ही दुर्लभ है.’

मैं उन सभी यादों को संजो रही हूं

रवीना ने शोक प्रकट करते हुए आगे कहा कि, ‘मुझे उस वक्त की कई प्रसिद्ध फिल्मों में उनके साथ करीब से काम करने का मौका मिला और आज मैं उन सबी यादों को संजो रही हूं, क्योंकि वो हमेशा मेरे साथ रहेंगी. मुझे उम्मीद है कि परिवार इस दुख भरे क्षण से बाहर आएगा और मजबूती से बाहर आएगा. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और उनकी आत्मा को शांति मिले.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi