रणवीर सिंह और वाणी कपूर की 'बेफिक्रे' रिलीज हो गई है. यशराज फिल्म्स की ये फिल्म उनका सिग्नेचर मार्क यानी कि लव स्टोरी है. हालांकि हम ये जरूर कहना चाहेंगे कि आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म यशराज की अब तक बनी लव स्टोरीज से थोड़ी अलग हो सकती है.
टिपिकल लव स्टोरी या कुछ अलग?
फिल्म के ट्रेलर से ही अंदाजा लगाया गया था कि फिल्म आज के टिपिकल यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है. मौज-मस्ती, फन, स्ट्रेट फॉरवर्ड और ड्रामेबाजी से दूर. फिल्म में धरम(रणवीर) और शाइरा(वाणी) इसी यूथ की इमेज है. वो मस्ती करते हैं, फिजिकल होते है लेकिन प्यार से दूर रहते हैं.
लेकिन जैसाकि बॉलीवुड फिल्मों में होता आया है, हीरो-हीरोइन आखिर प्यार में पड़ जाते हैं. क्या आदित्य ने इस फिल्म को भी इस खांचे में फिट कर दिया है या हमें इस बार कुछ अलग देखने को मिलेगा?
अगला ठिकाना है पेरिस
यशराज साहब बॉलीवुड के क्रिस्टोफर कोलंबस थे. फिल्मों के लिए नई-नई लोकेशन ढूंढने की परंपरा इंडस्ट्री में उन्होंने ही रखी थी. अब यशराज घराना उसी लीक पर चल रहा है. इस बार शूटिंग डेस्टिनेशन है पेरिस. बेफिक्रे की पूरी शूटिंग पेरिस में हुई है. पूरे फिल्म में पेरिस की मस्ती और एलीगेंट कल्चर की झलकियां दिखाई दे रही है.
गाने तो हैं सुपरहिट
फिल्म के गाने पहले ही लोगों को अच्छे लग रहे हैं. ‘लबों का कारोबार’ गाना फिल्म के रिलीज पोस्टर्स से पूरी तरह न्याय करता है.
‘नशे सी चढ़ गई’ और ‘उड़े दिल बेफिक्रे’ सॉन्ग्स टोटल फन हैं.
काम करेगा रणवीर का करिश्मा?
रणवीर पहले ही अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना चुके हैं. फिल्म उनके यंग फैन्स को बिल्कुल पसंद आ सकती है. वाणी भी फिल्म में मस्तमौले रणवीर के बराबर नजर आई हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.