रणवीर सिंह के सितारे इन दिनों काफी बुलंद चल रहे हैं. बीते साल के आखिर में आई उनकी फिल्म ‘सिंबा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. और अब इस साल की पहली फिल्म ‘गली बॉय’ भी रिलीज होने वाली है. वो इन दिनों अपनी इस फिल्म का लागातार प्रमोशन कर रहे हैं. लेकिन इतना बिजी होने के बाद भी वो अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को समय देना नहीं भूलते. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने की तैयारी पूरी कर ली है.
दीपिका के साथ मनाएंगे वैलेंटाइन
रणवीर सिंह ने इस बात का खुद ही खुलासा किया है कि वो अपने इस खास दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए कुछ ऐसा करने वाले हैं. रणवीर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, ‘वो इस वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी के साथ फिल्म ‘गली बॉय’ की स्क्रीनिंग एंजॉय करने वाले हैं.’ रणवीर शादी के बाद अपने पहले वैलेंटाइन पर फिल्म की स्क्रीनिंग में बिजी होंगे.
बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में बटोरी वाहवाही
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में हुए बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी रणवीर सिंह ने खूब वाहवाही बटोरी. उन्होंने इस दौरान स्टेज से ही लोगों की तरफ फूल फेंकना शुरू कर दिया. साथ ही फिल्म में किए गए रैप को भी लोगों के साथ गाया. रणवीर की ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.