live
S M L

Oops: कॉकरोच बनना चाहते हैं रणवीर सिंह! खुद ही किया खुलासा

रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ के बाद एक और फिल्म जोया अक्तर के निर्देशन में बनी ‘गली बॉय’ आने वाली है

Updated On: Jan 06, 2019 10:20 AM IST

Arbind Verma

0
Oops: कॉकरोच बनना चाहते हैं रणवीर सिंह! खुद ही किया खुलासा

रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार कर रही है. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक मजेदार जवाब दिया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे और हंसने पर भी मजबूर हो जाएंगे. बता दें कि, रणवीर सिंह ने ये स्टेटमेंट अपनी हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘सिंबा’ के प्रमोशन के दौरान कही थी.

कॉकरोच बनना चाहते हैं रणवीर

‘सिंबा’ के प्रमोशन के दौरान रणवीर सिंह से एक सवाल पूछा गया कि अगर उन्हें कीड़े के रूप में जिंदगी गुजारनी पड़े तो वो क्या बनना पसंद करेंगे? पहले तो रमवीर इस सवाल को सुनकर थोड़ा हिचकिचाए लेकिन फिर उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कीड़ा ही बनना पड़ा तो वो कॉकरोच बनना पसंद करेंगे. रणवीर के मुताबिक, ‘कॉकरोच एक ऐसी प्रजाति है जो बुरी से बुरी परिस्थितियों में जीवित रह सकते हैं. ये प्राकृतिक आपदाओं से लेकर परमाणु हमले में भी जिंदा रह सकते हैं.’

14 फरवरी को रिलीज होगी गली बॉय

रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ के बाद एक और फिल्म जोया अक्तर के निर्देशन में बनी ‘गली बॉय’ आने वाली है. इस फिल्म में रणवीर के अपोजिट आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं. रणवीर और आलिया की ये फिल्म अगले महीने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi