रणवीर सिंह के हौसले इन दिनों काफी बुलंद चल रहे हैं. साल 2018 में आई फिल्म ‘पद्मावत’ और इसी साल के आखिर में आई फिल्म ‘सिंबा’ सुपरहिट साबित हुई है. इन दोनों फिल्मों की सफलता के बाद रणवीर सिंह अब अपने अगले प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं. वो जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ में नजर आने वाली हैं. इसके बाद वो फिल्म ‘83’ में भी नजर आएंगे.
रणवीर बनाएंगे ‘83’ से नया रिकॉर्ड
डीएनए की एक रिपोर्ट की मानें तो रणवीर सिंह फिल्म ‘83’ से एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं. दरअसल, रणरी सिंह की ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी. इसी के साथ ही ये फिल्म रणवीर सिंह के करियर की पहली तीन भाषाओं में रिलीज होने वाली फिल्म भी बन जाएगी. निर्माताओं ने फिल्मको हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू वर्जन में भी साथ-साथ शूट करने की तैयारी की है.
‘83’ के वर्ल्ड कप की कहानी आएगी नजर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रणवीर सिंह इस फिल्म के लिए क्रिकेटर कपिल देव से ट्रेनिंग ले रहे हैं. इस फिल्म के जरिए साल 1983 के वर्ल्ड कप की कहानी को दोबारा से पर्दे पर जिंदा किया जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.