live
S M L

PHOTOS: वेडिंग पार्टी में दिखा रणवीर सिंह का बेहद कलरफुल अंदाज, देखें धमाकेदार तस्‍वीरें

दिसंबर को दीपवीर अपना दूसरा रिसेप्शन मुंबई के ग्रैंड हयात में दे रहे हैं.

Updated On: Nov 24, 2018 11:44 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
PHOTOS: वेडिंग पार्टी में दिखा रणवीर सिंह का बेहद कलरफुल अंदाज, देखें धमाकेदार तस्‍वीरें

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14 और 15 नवंबर को इटली में शादी कर एक दूजे के हो गए हैं. शादी के बाद इस रोमांटिक जोड़ी के वेडिंग रिसेप्शन का सिलसिला रहा है. गौरतलब है कि रणवीर और दीपिका पहला रिसेप्शन 21 नवंबर को बेंगलुरू के होटल लीला में दे चुके हैं. इसके बाद रणवीर की बहन रितिका ने शनिवार को मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में एक प्राइवेट रिसेप्शन डिनर पार्टी रखी. जिससे रणवीर सिंह का बेहद शानदार कलरफुल अंदाज सामने आया है.

PHOTOS: वेडिंग पार्टी में दिखा रणवीर सिंह का बेहद कलरफुल अंदाज, देखें धमाकेदार तस्‍वीरें

PHOTOS: वेडिंग पार्टी में दिखा रणवीर सिंह का बेहद कलरफुल अंदाज, देखें धमाकेदार तस्‍वीरें

रणवीर सिंह की इन तस्‍वीरों में आप देख सकते हैं कि वह पूरे अपने टसन में नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह यह ड्रेस उनके डिजाइनर दोस्‍त मनीष अरोड़ा ने डिजाइन की है. रणवीर की ड्रेस को ट्रडिशनल लुक देने के साथ ही उसमें फंकी टच जोड़ा गया है. रणवीर के पजामे और जैकेट के लिए ऐसे मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जो अंधेरे में भी लाइट करता है. इसके साथ रणवीर गले में हैवी नेकपीस पहने भी दिख रहे हैं.

PHOTOS: वेडिंग पार्टी में दिखा रणवीर सिंह का बेहद कलरफुल अंदाज, देखें धमाकेदार तस्‍वीरें

(यह भी पढ़ें : Buzz : शादी के बाद इस शानदार फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक करेंगी दीपिका पादुकोण)

वहीं इस पार्टी के साथ 1 दिसंबर को दीपवीर अपना दूसरा रिसेप्शन मुंबई के ग्रैंड हयात में दे रहे हैं. जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इस रिसेप्‍शन में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों को न्यौता भेजा गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस रिसेप्‍शन पार्टी में राजनीति और बिजनेस जगत की भी कई दिग्‍गज लोग शामिल होंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi