साल 2018 में आई फिल्म ‘पद्मावत’ दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की थी और दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन इस फिल्म के दौरान दोनों के बीच चले कोल्ड वॉर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. कहा जा रहा था कि दोनों एक्टर्स एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं कर रहे थे. लेकिन अब रणवीर सिंह ने इस कोल्ड वॉर पर खुलासा किया है.
रणवीर ने किया खुलासा
रणवीर सिंह ने शाहिद कपूर के साथ कोल्ड वॉर की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि, ‘पद्मावत में हमने साथ स्क्रीन शेयर किया था. हम दोनों के बीच सब कुछ ठीक था. पद्मावत के दौरान हमने काम के साथ अच्छा वक्त बिताया.’ रणवीर से पूछा गया कि फिल्म के सेट पर शाहिद कपूर ने दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि वो ‘आउटसाइडर’ महसूस करते हैं. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मैं और शाहिद सेट पर हमेशा कूल रहते थे. साथ ही सेट पर घर जैसा माहौल बना रहे इसकी भी हर संभव कोशिस करते थे.’
रणवीर ने कही थी ऐसी बात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दोनों के बीच मनमुटाव उस वक्त शुरू हुआ था जब रणवीर ने बयान देते हुए कहा था कि, ‘अगर मैं फिल्म कमीने में होता तो इस किरदार को और बेहतरीन तरीके से निभाता.’ इस टिप्पणी के बाद शाहिद ने कहा था कि, ‘मैं पद्मावत में खिलजी की भूमिका निभाता तो मेरी अप्रोच अलग होती.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.