live
S M L

शाहिद कपूर के साथ कोल्ड वॉर पर पहली बार रणवीर सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कई खुलासे किए

साल 2018 में आई फिल्म ‘पद्मावत’ दर्शकों को बेहद पसंद आई थी

Updated On: Jan 16, 2019 11:22 PM IST

Arbind Verma

0
शाहिद कपूर के साथ कोल्ड वॉर पर पहली बार रणवीर सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कई खुलासे किए

साल 2018 में आई फिल्म ‘पद्मावत’ दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की थी और दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन इस फिल्म के दौरान दोनों के बीच चले कोल्ड वॉर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. कहा जा रहा था कि दोनों एक्टर्स एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं कर रहे थे. लेकिन अब रणवीर सिंह ने इस कोल्ड वॉर पर खुलासा किया है.

रणवीर ने किया खुलासा

रणवीर सिंह ने शाहिद कपूर के साथ कोल्ड वॉर की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि, ‘पद्मावत में हमने साथ स्क्रीन शेयर किया था. हम दोनों के बीच सब कुछ ठीक था. पद्मावत के दौरान हमने काम के साथ अच्छा वक्त बिताया.’ रणवीर से पूछा गया कि फिल्म के सेट पर शाहिद कपूर ने दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि वो ‘आउटसाइडर’ महसूस करते हैं. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मैं और शाहिद सेट पर हमेशा कूल रहते थे. साथ ही सेट पर घर जैसा माहौल बना रहे इसकी भी हर संभव कोशिस करते थे.’

रणवीर ने कही थी ऐसी बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दोनों के बीच मनमुटाव उस वक्त शुरू हुआ था जब रणवीर ने बयान देते हुए कहा था कि, ‘अगर मैं फिल्म कमीने में होता तो इस किरदार को और बेहतरीन तरीके से निभाता.’ इस टिप्पणी के बाद शाहिद ने कहा था कि, ‘मैं पद्मावत में खिलजी की भूमिका निभाता तो मेरी अप्रोच अलग होती.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi