live
S M L

रणवीर सिंह पर लगे आरोपों पर उन्होंने खुद दिया जवाब, बताई बरसों पुरानी बात

रणवीर सिंह ने अपनी मेहनत के दम पर बहुत ही कम समय में अपना ये मुकाम हासिल किया है

Updated On: Jan 17, 2019 12:13 AM IST

Arbind Verma

0
रणवीर सिंह पर लगे आरोपों पर उन्होंने खुद दिया जवाब, बताई बरसों पुरानी बात

रणवीर सिंह ने अपनी मेहनत के दम पर बहुत ही कम समय में अपना ये मुकाम हासिल किया है. आज उन्हें सुपरस्टार का ओहदा मिला हुआ है. कई ब्लॉकबस्टर फिल्में उन्होंने अब तक के करियर में दी हैं लेकिन आज भी उनके नाम पर एक विवाद जुड़ा रहता है जिसके बारे में आज हर कोई जानना चाहता है.

आदित्य चोपड़ा को दिए 10 लाख रुपए

रणवीर सिंह ने जब बॉलीवुड में एंट्री मारी थी, उस वक्त ऐसी खबरें सामने आई थीं कि उनके पिता ने प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा को तकरीबन 10 लाख रुपए दिए थे ताकि उनके बेटे का डेब्यू यशराज बैनर से हो सके. लेकिन अब इन सारी खबरों पर रणवीर सिंह ने जुबान खोली है. उन्होंने कहा है कि, ‘मेरे डेब्यू के समय ऐसी खबरें थीं कि मेरे पिता ने आदित्य चोपड़ा को 10 लाख रुपए दिए हैं ताकि मेरा लॉन्च हो सके, जिन्हें सुनकर मुझे बेहद दुख हुआ. इन खबरों ने न केवल मेरे हुनर पर बल्कि मेरी परवरिश पर ही सवाल खड़ा कर दिया था. मुझे उस समय समझ नहीं आया ता कि कैसे कोई इतना बड़ा झूठ लिख सकता है?’

मैंने वास्तव में स्ट्रगल किया है

रणवीर सिंह ने आगे कहा कि, ‘मैंने वास्तव में स्ट्रगल की है और मैं इस बात के लिए अपने आप पर गर्व करता हूं. नए कलाकार मुझे मैसेज करते हैं कि हमने रुपए जुटा लिए हैं, बताइए कैसे हम भी यशराज से लॉन्च हो सकेंगे? मैं उन्हें बोलता हूं कि ये सब अफवाहें हैं...आप इन पर भरोसा करने से अच्छा, अपने आप पर भरोसा करो.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi