रणवीर सिंह की किस्मत इन दिनों काफी बुलंद चल रही है. साल 2018 तो उनके बेहतरीन साल में से एक रहा है क्योंकि इसी साल उन्होंने दीपिका से शादी की और उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पद्मावत’ भी इसी साल रिलीज हुई और अब एक और फिल्म साल के आखिर में रिलीज को तैयार है. वो इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इसी वजह से वो जल्द शुरू होने वाले एक टीवी शो ‘कानपुर वाले खुरानाज’ में नजर आने वाले हैं.
रणवीर कर रहे हैं ‘सिंबा’ का प्रमोशन
हाल ही में रणवीर सिंह और सारा अली खान की आने वाली फिल्म ‘सिंबा’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला लेकिन इन दिनों रणवीर सिंह अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इसी वजह से वो टीवी पर जल्द ही प्रसारित होने जा रहे शो ‘कानपुर वाले खुरानाज’ के सेट पर पहुंचे. लेकिन यहां वो ‘पद्मावत’ वाले अंदाजमें डूबे हुए दिखाई दिए. रणवीर यहां मलिक कफूर के किरदार में नजर आए जबकि सुनील ग्रोवर, खिलजी के गेट अप में नजर आए. दोनों ने फिल्म के एक गान पर बाथटब में कूदकर मस्ती की, जिसका वीडियो सुनील ने ट्विटर पर शेयर किया है.
Look this is how @RanveerOfficial spending his honeymoon time, promoting Simba. at #KanpurWaaleKhuranas pic.twitter.com/jbintnGeFu
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) December 8, 2018
सुनील कर रहे हैं शो से वापसी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सुनील ग्रोवर काफी लंबे वक्त बाद किसी शो से टीवी पर वापसी कर रहे हैं. उनका ये टीवी शो स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला है. ये शो 15 दिसंबर को ऑन एयर होगा और महज कुछ ही दिनों के लिए दिखाई देगा. ऐशा इसलिए क्योंकि ये टीवी शो साल 2018 का राउंड अप है जिसमें साल 2018 में घटी सभी घटनाओं का ब्यौरा मजाकिया अंदाज में दिया जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.