live
S M L

अब विदेश में बजेगा रणवीर सिंह के नाम का डंका, ऐसा करने वाले वो बनेंगे पहले भारतीय

रणवीर ने रॉक म्यूजिक के लेजेंड फ्रेडी मर्करी को ट्रिब्यूट भी दिया और स्टैच्यू के सामने सेल्फी भी ली

Updated On: Apr 28, 2018 11:34 PM IST

Arbind Verma

0
अब विदेश में बजेगा रणवीर सिंह के नाम का डंका, ऐसा करने वाले वो बनेंगे पहले भारतीय

‘पद्मावत’ के बाद रणवीर सिंह की फिलहाल कोई भी फिल्म नहीं आई है लेकिन बहुत जल्द आने वाली है जोया अख्तर की फिल्म ‘गली ब्वॉय’. वो इस फिल्म में एकदम अलग किरदार में नजर आने वाले हैं. लेकिन सुर्खियों में बने रहने के लिए रणवीर सिंह को बहुत अच्छे से आता है. एक बार फिर से रणवीर सिंह ने कुछ ऐसा किया है जो सुर्खियां बन गई हैं.

30922162_385345555293408_2894355465519497216_n

स्विटजरलैंड में दौड़ेगी रणवीर के नाम की ट्रेन

अब ये सुनने में तो बड़ा ही अटपटा सा लग रहा है लेकिन ये हकीकत में होने वाला है. आपको तो पता ही है कि रणवीर सिंह स्विटजरलैंड के ब्रांड एंबेसडर हैं और वहां इन दिनों अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं. ऐसी खबर आ रही है कि स्विस टूरिज्म जल्द ही रणवीर के नाम की ट्रेन पटरियों पर दौड़ाएंगे और इस ट्रेन का नाम होगा ‘रणवीर ऑन टूर’. रणवीर ऐसे पहले भारतीय होंगे जिनके नाम की ट्रेन विदेश में दौड़ेगी.

रणवीर को भी है स्विटजरलैंड पसंद

आपकी जानकारी के लिए ये बता दें कि, रणवीर सिंह की स्विटजरलैंड में भी खूब फैन फॉलोइंग है. वहां उनके अभिय की जमकर तारीफें होती हैं. साथ ही रणवीर सिंह को भी स्विटजरलैंड काफी पसंद है. रणवीर ने यहां रॉक म्यूजिक के लेजेंड फ्रेडी मर्करी को ट्रिब्यूट भी दिया. रणवीर ने स्टैच्यू के सामने सेल्फी ली और उनके गानों को भी गुनगुनाया. इसके अलावा रणवीर ने वाइल्ड लाइफ और माउंटेन्स की सैर भी की जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

30830358_203078003627807_18330108670509056_n

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi