live
S M L

Gully Boy: लोगों ने किया रणवीर पर लुटाया अपना प्यार, कहा-वो हैं वर्सेटाइल एक्टर

ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है और फिल्म का ट्रेलर 9 जनवरी को आने वाला है

Updated On: Jan 05, 2019 08:09 AM IST

Arbind Verma

0
Gully Boy: लोगों ने किया रणवीर पर लुटाया अपना प्यार, कहा-वो हैं वर्सेटाइल एक्टर

साल 2018 रणवीर सिंह के लिए बेहद खास रहा है. इसी साल उनकी फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज हुई थी जो काफी चर्चा में रही और उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई और इसके बाद रिलीज हुई ‘सिंबा’ जिसने लोगों का दिल जीत लिया. अब रणवीर 2019 में भी धमाका करने को तैयार हैं. वो जल्द ही आलिया भट्ट के साथ ‘गली बॉय’ में नजर आएंगे. इस फिल्म का टीजर बीते दिन ही रिलीज किया गया है. जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.

दर्शकों को पसंद आया गली बॉय का टीजर

रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ का टीजर रिलीज किया जा चुका है और ऐसे में लोगों ने रणवीर सिंह पर अपना प्यार लुटाया है. दर्शकों ने इस टीजर को काफी पसंद किया है और वो जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि रणवीर एक वर्सेटाइल एक्टर हैं जो किसी भी किरदार को आसानी से निभा सकते हैं. एक फैन ने तो कहा कि, ‘रणवीर तुमने एक बार फिर से आग लगा दी, अभी तक तो सिंबा का खौफ भी खत्म नहीं हुआ था और तुम रैपर बनकर आ गए.’

14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जिस तरह से फैंस का रिएक्शन फल्म को लेकर आ रहा है, उसे देखने के बाद ये कहना कतई गलत नहीं होगा कि रणवीर सिंह ‘सिंबा’ के बाद एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं. ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है और फिल्म का ट्रेलर 9 जनवरी को आने वाला है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi