live
S M L

कमाई के मामले में अक्षय कुमार से काफी आगे निकले रणवीर सिंह

रणवीर और अक्षय से काफी आगे इस वक्त सलमान खान हैं

Updated On: Jan 07, 2019 01:32 PM IST

Arbind Verma

0
कमाई के मामले में अक्षय कुमार से काफी आगे निकले रणवीर सिंह

रणवीर सिंह का हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने 9 दिनों में 170 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इसी के साथ रणवीर सिंह एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में अभिनेता अक्षय कुमार से काफी आगे निकल गए हैं.

अक्षय से आगे निकले रणवीर

रणवीर सिंह से पहले एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता के तौर पर अक्षय कुमार दूसरे नंबर पर थे. साल 2012 में अक्षय ने एक के बाद एक अपनी 5 फिल्मों की रिलीज के बूते एक साल में 413.22 करोड़ रुपए का कारोबार कर एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया था. लेकिन अब रणवीर सिंह ने ‘पद्मावत’ और ‘सिंबा’ के बूते ही 466.95 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. हालांकि, अभी भी ‘सिंबा’ की कमाई जारी है.

पहले पायदान पर हैं सलमान खान

आपको बता दें कि, रणवीर और अक्षय से काफी आगे इस वक्त सलमान खान हैं. साल 2015 में ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘बजरंगी भाईजान’ के बूते उन्होंने 530.50 करोड़ रुपए का कारोबार कर ये उपलब्धि हासिल की है. हालांकि, रणवीर और सलमान के बीच तकरीबन 70 करोड़ रुपए का ही अंतर बाकी है, जो कि पार करना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi