बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी रिलीज हुई फिल्म 'सिम्बा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जी हां रणवीर की यह फिल्म बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है. जहां फिल्म को दर्शकों के साथ- साथ फिल्म क्रिटिक्स ने भी हरी झंडी दे दी है. ऐसे में अब रणवीर सिंह का एक खास वीडियो सामने आया है जिसमें रणवीर सिंह एक महिला को गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं. देखिए रणवीर सिंह का यह खास वीडियो.
इस वीडियो में रणवीर खुद फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ मुंबई के एक थिएटर में फैंस का रिएक्शन जानने पहुंचे थे. ऐसे में सिनेमा घर में एक महिला भी मौजूद थीं. जिनके पैर में चोट लगी थी और उनसे चलना भी नहीं हो रहा था. जब रणवीर सिंह उनके पास आए तो आंटी ने उनसे कहा “मेरे पैर में फैक्चर है लेकिन फिर भी मैं तुम्हारी फिल्म देखने आई हूं.'' आंटी की इस बात को सुनते ही रणवीर सिंह इमोशनल हो जाते हैं और आंटी के गाल पर पप्पी ले लेते हैं. रणवीर सिंह के इस अंदाज को देखकर अगल बगल में खड़े लोग चीयर करने लग जाते हैं.
आपको बता दें , रणवीर सिंह अपनी फिल्म का प्रमोशन खत्म करके अब अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ हनीमून पर निकल गए हैं. जहां ये दोनों की जोड़ी एक दूसरे के साथ बहुत खास लम्हे बिता रही है. रणवीर सिंह की फिल्म अब 100 करोड़ कल्ब के करीब पहुंच चुकी है. इसके साथ ही फिल्म ने शाहरुख की फिल्म 'जीरो' को भी अब कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 4 दिनों में 96 करोड़ का बिजनेस कर लिए है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.